Advertisement

Corona: चीन में हर मिनट कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 143 मरीजों ने दम तोड़ा

कोरोना वायरस से चीन में अबतक 1523 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. सिर्फ शुक्रवार को ही 143 लोगों की मौत हुई है. वुहान में नये बने अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित 1000 मरीजों को भर्ती कराया गया है.

राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल हो रहा है. (फोटो-पीटीआई) राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल हो रहा है. (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

  • चीन में कहर बरपा रहा है कोराना वायरस
  • चीन में अबतक कुल 67535 लोग चपेट में आए
  • हुबेई में 24 घंटे में 139 लोगों की मौत

चीन में कोराना वायरस ने कहर मचाकर रख दिया है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1523 हो गई है. सिर्फ शुक्रवार को ही इस बीमारी से चीन में 143 लोगों की मौत हुई है.

कोराना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में इस बीमारी ने 2420 नये लोगों को अपने चपेट में लिया है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को हुबेई प्रांत में इस बीमारी से 139 लोगों की मौत हुई है. जबकि हेनान में 2 लोग इस वायरस की चपेट में आकर मरे.

Advertisement

राजधानी बीजिंग में एक शख्स इस बीमारी की चपेट में आकर मर गया, वहीं चोंगचिंग में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस तरह से सिर्फ शुक्रवार को 143 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 1523 हो गया है.

नये अस्पताल में 1000 से ज्यादा मरीज भर्ती

चीन के वुहान में नवनिर्मित ह्वोशेनशान अस्पताल में भर्ती नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के मरीजों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद चीन ने आनन-फानन में इस अस्पताल का निर्माण कराया था.

पढ़ें- भारत में डॉक्टरों की भारी कमी, कोरोना वायरस फैला तो मच जाएगा हाहाकार

13 फरवरी को दोपहर बाद पहली खेप के 7 मरीज अस्पताल से स्वस्थ हो कर निकले, जिनमें सबसे बुजुर्ग मरीज की उम्र 66 साल है और सब से छोटा 33 साल का है. मरीजों के पुनर्वास के लिए अस्पताल हर मरीज के लिए एक विशेष उपचार योजना बना रहा है, जिसमें मनोवैज्ञानिक परामर्श, आहार और जीवन चर्या के अन्य पहलु शामिल हैं.

Advertisement

बीमारी का इलाज कर रहे 1716 लोग चपेट में आए

अब तक इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है, जिनमें गंभीर रूप से पीड़ित लोगों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उनके 1,716 चिकित्सा कर्मचारी नोवेल कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- चीन से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने वाले पायलट ने बयां किया वुहान का भयावह मंजर

 यह संख्या देश में वायरस की पुष्टि हुए कुल मामलों की 3.8 फीसदी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें से छह लोगों की मौत वायरस से हो चुकी है, जो देश में हुई कुल मौतों की 0.4 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement