Advertisement

Coronavirus Live Updates: दक्षिण कोरिया-जापान में बढ़े कोरोना के केस, भारत ने बंद किया वीजा ऑन अराइवल

Coronavirus outbreak Live Updates: महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की एंट्री दक्षिण कोरिया में भी हो गई है. कोरोना वायरस से यहां लगभग 2000 लोगों के चपेट में आने की खबर है. जबकि, चीन में अब तक 2,788 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus outbreak Live Updates Coronavirus outbreak Live Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

  • चीन में कोरोना के 78,824 केस कंफर्म
  • चीन में अब तक 2,788 लोगों की मौत

चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत ने दक्षिण कोरिया और जापान के लोगों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा बंद कर दी है. कोरोना वायरस ने दक्षिण कोरिया और जापान को भी अपने चपेट में ले लिया है. दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है.

Advertisement
कोरोना के खतरे को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना ने अपने संयुक्त अभ्यास को स्थगित कर दिया है. अगला आदेश आने तक यह संयुक्त अभ्यास स्थगित रहेगा. महामारी बन चुके कोरोना के संकट को देखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा से पहले मक्का और काबा की यात्रा पर रोक लगा दी है.

जापान में करीब 200 लोग संक्रमित

जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 190 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. उधर, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार तक 2,788 हो गई है. गुरुवार को 44 और लोगों की मौत की खबर है. वहीं, चीन में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 78,824 कंफर्म मामले सामने आए हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं बीजिंग, हेइलोंगजियांग और हेनान में भी कोरोना वायरस से 1-1 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.

Advertisement

अकेले हुबेई में 2,641 लोगों की मौत

एनएचसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से हुबेई में करीब 2,641 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 36,117 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

हालांकि, कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से गिरावट देखने को मिली है. हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है, लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है.

पाकिस्तान ने ईरान आने-जाने वाली उड़ानों पर लगाई रोक

पाकिस्तान ने जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ईरान जाने और वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. ईरान इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पाकिस्तान ने इसी के मद्देनजर ईरान सीमा को कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया था.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद ईरान से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया गया है. देश के नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा है कि यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी. जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे ईरान की यात्रा से लौटे हैं.

चीन ने ईरान को 2.5 लाख मास्क भेजे

Advertisement

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अब तक चीन ने ईरान को 2.5 लाख मास्क भेजे हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्यान ने कहा कि महामारी के संकट के समय दूसरों की मदद करने का मतलब खुद की मदद करना है. कठिन समय पर साथ खड़े होकर एक दूसरे को सहायता देने से विश्व यथाशीघ्र ही महामारी को पराजित कर सकेगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कहर के बाद विश्व के 170 से अधिक देशों के नेताओं और 40 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार लोगों ने खास तौर पर संदेश भेजकर चीन का समर्थन किया. अनेक देशों के लोगों ने चंदा भी दिया और विविध तरीकों से चीन को प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा कि वायरस की कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं होती. इधर के दो दिनों में जापान, दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान आदि देशों में कोविड-19 का फैलाव हो गया है. अफ्रीका में भी पुष्ट मरीजों का पता चला है. डब्ल्यूएचओ ने अनेक बार चिकित्सक व स्वास्थ्य सिस्टम होने वाले देशों के प्रति चिंता प्रकट की.

उन्होंने कहा कि चीन के पास महामारी का मुकाबला करने के प्रचुर अनुभव हैं. चीन खुद के रोकथाम कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के साथ जापान और दक्षिण कोरिया आदि देशों से घनिष्ठ संपर्क व सहयोग करते हुए सूचनाओं व अनुभवों को साझा करना चाहता है. साथ ही कमजोर स्वास्थ्य सिस्टम वाले देशों को हरसंभव मदद भी देगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement