Advertisement

कोरोनाः चीन में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप कैसे फैला? दर्जनों कर्मचारियों-अधिकारियों पर हुआ एक्शन

चीन में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसकी गाज वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों पर गिरने लगी है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, कोरोना को लेकर लापरवाह रहे कम से कम 30 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया है.

कई अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है. (फाइल फोटो-PTI) कई अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 30 अधिकारियों पर हुआ एक्शन
  • 4 प्रांतों में बढ़ रहा है संक्रमण

जिस चीन से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फैलने की बातें कही जाती हैं, उसी चीन में अब वायरस का डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) कहर बरपा रहा है. चीन में कोरोना के मामले (Covid Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक महीने से भी कम समय में वहां करीब 900 संक्रमित मिल चुके हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना की गाज अब अधिकारियों पर आ गिरी है.

Advertisement

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, जिन 4 प्रांतों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद करीब 30 अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने और मिसमैनेजमेंट को लेकर एक्शन लिया गया है. इनमें वाइस मेयर, डिस्ट्रिक्ट लीडर्स, स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के हेड, अस्पतालों का स्टाफ, एयरपोर्ट और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े अधिकारी शामिल हैं. चीन ने कुछ अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है तो कुछ को बर्खास्त कर दिया गया है. 

चीन में कोरोना के मामले जिआंग्सु प्रांत की राजधानी नान्जिंग से बढ़ने शुरू हुए हैं. यहां के कम से कम 15 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. चीनी मीडिया के मुताबिक, चीन में महामारी की शुरुआत नानजिंग के लुकोउ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सफाईकर्मियों के संक्रमण से शुरू हुई. बाद में संक्रमण वहां के स्थानीय लोगों में फैला.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना, रिवर्स इंजीनियरिंग कर हुई थी चमगादड़ का बहाना बनाने की कोशिश: स्टडी

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, हुनान प्रांत की टूरिस्ट सिटी झैंगजियाजी में भी संक्रमण तेजी से बढ़ा है. यहां भी 20 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. इनके अलावा हेनान प्रांत के झेंगझोउ और शैंडोंग प्रांत के यंताई शहर में भी संक्रमण बढ़ने की गाज अधिकारियों पर गिरी है.

एक्सपर्ट ने कोरोना से निपटने में नाकाम रहे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने पर सरकार की तारीफ की है. उनका कहना है कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिम्मेदारों गलती या खामी की कोई जगह नहीं होती. 

चीन में एक दिन में 180 से ज्यादा नए केस

चीन में फिर से संक्रमण बढ़ने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 180 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, मंगलवार को चीन 108 लोकली ट्रांसमिटेड केस सामने आए हैं. जबकि, 35 केस ऐसे हैं जिनमें बाहर से आए लोगों में संक्रमण की पहचान हुई है. वहीं, 35 मामलों में मरीज में कोई लक्षण नहीं है. NHC के मुताबिक, चीन में 1,702 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 54 की हालत गंभीर है. वहां अब तक 4,636 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement