Advertisement

दुनियाभर में रोज आ रहे 5 लाख कोरोना केस, जानिए किन 10 देशों में सबसे तेज है कहर

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है. अमेरिकी महाद्वीप कोविड (Covid) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं, कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है.

Coronavirus, Covid-19 World Update Coronavirus, Covid-19 World Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • दुनिया में कोरोना महामारी का जानलेवा कहर जारी
  • दुनिया में कोरोना के मामले 6.31 करोड़ के पार
  • 14 लाख 67 हजार से अधिक मरीजों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का कहर जारी है. अब तक 6.31 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि इस जानलेवा महामारी से विश्व में अब तक 14 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है.

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, मरने वालों की तादाद भी बढ़ रही है. दुनिया में हर रोज 5 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं. सोमवार को पिछले 24 घंटे में 4.96 लाख नए मामले सामने आए जबकि 7,218 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 

Advertisement

अमेरिकी महाद्वीप कोविड (Covid) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं, कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है.

देखें: आजतक LIVE TV

Johns Hopkins University के  मुताबिक, दुनिया में अबतक 63,192,543 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि 1,467,174 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं टॉप 10 देशों के बारे में जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है.

देश का नाम  कोरोना मरीजों की संख्या  कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा
अमेरिका 
13,536,216 
268,016
भारत
9,431,691
137,139
ब्राजील
6,335,878
173,120
रूस
2,275,936 
39,491
फ्रांस
2,275,016
52,819 
स्पेन 
1,648,187
45,069
यूनाइटेड किंगडम
1,633,733
58,545
इटली
1,601,554
55,576 
अर्जेंटीना
1,424,533 
38,730
कोलंबिया
1,316,806 
36,766

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement