Advertisement

भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी दक्षिण कोरिया की रासपुतिन की बेटी, विमान में गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया में बहुचर्चित भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्य आरोपी चोई सून सिल की बेटी को अभियोजकों ने सोल जाते समय विमान से गिरफ्तार कर लिया है

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • सोल,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

दक्षिण कोरिया में बहुचर्चित भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्य आरोपी चोई सून सिल की बेटी को अभियोजकों ने सोल जाते समय विमान से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भ्रष्टाचार के इस मामले के चलते दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी.

समाचार एजेंसी योनहैप ने अभियोजकों के हवाले से बताया कि 20 वर्षीय चुंग यू-रा को एम्स्टर्डम से इंचियॉन के लिये जाने वाले कोरियाई विमान में सवार होने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. एक दिन पहले उन्हें डेनमार्क से प्रत्यर्पित किया गया था. चुंग, दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे की विश्वासपात्र रहीं चोई सून सिल की एकलौती संतान हैं.

Advertisement

चोई पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
चोई सून सिल का उपनाम रासपुतिन है. चोई पर बगैर किसी संविधानिक पद के राजकाज के मामले में हस्तक्षेप करने के साथ-साथ कोरियाई कंपनियों से धन ऐंठने का आरोप है. उसके कुछ अंश इस्तेमाल के लिए अपने पास रखने के आरोप हैं. तत्कालीन राष्ट्रपति पर बेहद करीबी प्रभाव रखने वालीं चोई के घोटाला में घिरने के चलते लेकर लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बता दें कि सैमसंग समेत कई कंपनियों से बतौर रिश्वत लाखों डॉलर कथित रूप से स्वीकार करने और मांगने के लिये चोई के खिलाफ पहले से ही सुनवाई चल रही है. इनके ऊपर पहले से ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement