
अमेरिकी संसद में मंगलवार को न्यूजर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर (Cory Booker) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने सदन में लगभग 25 घंटे तक नॉन स्टॉप भाषण दिया. इसके साथ ही उन्होंने 1957 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बुकर ने मंगलवार को 25 घंटे और पांच मिनट की मैराथन स्पीच दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एग्जिक्यूटिव ऑडर्स और उनके फैसलों पर जमकर निशाना साधा. इस मैराथन स्पीच के साथ उन्होंने 1957 में सीनेटर स्टॉर्म थर्मंड का 24 घंटे और 18 मिनट तक दिए गए भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कोरी बुकर ने सोमवार को शाम 6.59 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया था जो मंगलवार रात 8.05 मिनट पर खत्म हुआ. इस तरह उन्होंने सात दशक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
इस दौरा बुकर ने कहा कि मैं आज रात खड़ा हूं क्योंकि मैं ईमानदारी से मानता हूं कि हमारा देश संकट में है. उन्होंने कहा कि केवल 71 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकियों की सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और हमारे लोकतंत्र की मूल नींव को बहुत नुकसान पहुंचाया है. ये अमेरिका में सामान्य समय नहीं हैं और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट में उन्हें इस तरह से नहीं देखा जाना चाहिए.
हालांकि, 25 घंटे की इस मैराथन भाषण के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके कई साथी मौजूद थे जिनमें सीनेट के माइनॉरिटी लीडर चक शुमर, सीनेटर क्रिस मर्फी, सीनेटर एमी क्लोबुचर, सीनेटर मैजी हिरोनो और सीनेटर डिक डर्बिन शामिल थे. इस दौरान बुकर के भाई और उनके रिश्तेदार संसद की दर्शकदीर्घा में बैठकर उन्हें सुनते रहे.
संसद में मैराथन भाषण को लेकर क्या हैं नियम?
सीनेट के नियमों के तहत सीनेटर को भाषण देने के लिए हमेशा खड़ा रहना होगा और लगातार बोलते रहना होगा. इस दौरान बैठने पर सख्त मनाही है. इस दौरान सीनेटर ना तो ब्रेक के लिए चैंबर छोड़ सकता है और ना ही रेस्टरूम का इस्तेमाल कर सकता है. बुकर ने इन नियमों का सख्ती से पालन किया. इस स्पीच के लिए उन्होंने कई दिनों तक उपवास भी रखा और स्पीच से एक रात पहले किसी भी तरह का पेय पदार्थ पीना बंद कर दिया.
हालांकि, रात के समय संसद में कोई भी मौजूद नहीं था. बुकर अकेले ही खड़े होकर अपनी स्पीच देते रहे. हालांकि, इस दौरान संसद अध्यक्ष, कुछ क्लर्क और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. सीनेट फ्लोर स्टाफ और अमेरिकी कैपिटल पुलिस को स्पीच के दौरान सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे.
हालांकि, इस दौरान साथी डेमोक्रेटिक सीनेटर्स बीच-बीच में उनसे कुछ सवाल भी पूछ रहे थे ताकि उन्हें सांस लेने के लिए थोड़ी राहत मिल सके. सदन में लगातार 25 घंटे खड़ा होना आसान नहीं है. इसके लिए बुकर रात में एक पैर से दूसरे पैर पर अपना वजन संतुलित कर और पोडियम पर झुककर शारीरिक थकान से बचते रहे.
ट्रंप के किन कामों पर दी स्पीच?
इस दौरान बुकर ने ट्रंप की विदेश नीति, मेडिसेड में कटौती की योजना और एलॉन इस्क के तहत सरकार के कामकाज पर बात की. उन्होंने नस्लवाद, वोटिंग के अधिकार और आर्थिक असमानता पर भी बात की.
इस रिकॉर्ड के बाद बुकर को उनकी पार्टी के साथियों से सराहना मिल रही है. शुमर ने बुकर की इस स्पीच को अद्भुत बताया. NAACP के अध्यक्ष डेरिक जॉनसन ने इसे साहसी बताया. हालांकि, रिपब्लिकन सीनेटर्स ने इसकी आलोचना करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया.
कौन हैं सीनेटर कोरी बुकर?
कोरी बुकर का जन्म अमेरिका के वॉशिंगटन में हुआ था लेकिन उनका लालन-पालन न्यूजर्सी में हुआ. वह 55 साल के अश्वेत सीनेटर हैं. उन्होंने येल लॉ स्कूल से अपनी स्कूलिंग और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. बुकर ने अपने कॉलेज के दौरान गैर-लाभकारी संस्थाओं में वकील के रूप में काम किया, जहां वे गरीब परिवारों को कानूनी सहायता देते थे. कोरी बुकर अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर भी रहे हैं. बुकर ने यहां 2013 तक काम किया. इस दौरान उन्होंने शहर के लिए कई बड़े काम किए.