Advertisement

रूस में तख्तापलट की कोशिश? वैगनर आर्मी का दावा- देश को जल्द नया राष्ट्रपति मिलेगा

रूस में अब गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. वहां की प्राइवेट आर्मी वैगनर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके बाद बैगनर ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए व्लादिमीर पुतिन के भाषण के बाद एक बयान जारी किया. इस बयान में वैगनर का कहना है कि पुतिन ने गलत विकल्प चुना है और रूस को जल्द ही एक नया राष्ट्रपति मिलेगा.

वैगनर आर्मी की बगावत के बाद रूस में गृहयुद्ध के हालात वैगनर आर्मी की बगावत के बाद रूस में गृहयुद्ध के हालात
अक्षय डोंगरे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

रूस-यूक्रेन का युद्ध पिछले कुछ महीनों से एक चर्चा का विषय है. ऐसे में इस जंग के बीच एक बड़ी खबर यह है कि रूस में आपसी युद्ध ही शुरू हो गया है. रूस में वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी है. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए चुनौती है कि सीमा पार युद्ध को झेला जाए या आंतरिक विरोध से निपटा जाए. 

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन पर देशद्रोह, सशस्त्र विद्रोह शुरू करने और अपने ही देश की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया है. वहीं इस आरोप पर प्रिगोझिन का कहना है कि उनका उद्देश्य सैन्य तख्तापलट नहीं बल्कि न्याय के लिए मार्च निकालना है.

'रूस को जल्द नया राष्ट्रपति मिलेगा'

वैगनर ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए व्लादिमीर पुतिन के भाषण के बाद एक बयान जारी किया है. इस बयान में वैगनर का कहना है कि पुतिन ने गलत विकल्प चुना है और रूस को जल्द ही एक नया राष्ट्रपति मिलेगा. वैगनर ने यह भी कहा है कि जीत उनकी ही होगी और एक या दो गद्दारों के जीवन को 25,000 सैनिकों के जीवन से ऊपर रखा गया है. वैगनर के बयान में कहा गया है कि रूस में गृह युद्ध अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है.

Advertisement

वैगनर आर्मी के साथ क्या हो रहा है?

येवगेनी प्रिगोझिन

महीनों तक प्रिगोझिन ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वैगनर ने रूसी जेलों में बंद हजारों कैदियों को बाहर निकालकर अपने वैगनर आर्मी में भर्ती कराया है. उनका लंबे समय से युद्ध चला रहे सैन्य प्रमुखों के साथ खुला झगड़ा रहा है, लेकिन अब यह विद्रोह में बदल गया है. वैगनर सेनाएं कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन से बड़े दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में घुस गई हैं और इसकी सैन्य सुविधाओं पर नियंत्रण करने का दावा किया है.

इस मुद्दे पर राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि स्थिति कठिन है, लेकिन उन्होंने रूस की रक्षा के लिए सब कुछ करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें- वैगनर आर्मी की बगावत पर पुतिन की हुंकार- येवगेनी ने पीठ में छुरा घोंपा, सैन्य विद्रोह को कुचल देंगे

क्या यह तख्तापलट है?

प्रिगोझिन का दावा है कि सैन्य तख्तापलट के सभी दावे बेतुके हैं. यह विवाद वैगनर आर्मी के सैनिकों को पर्याप्त किट और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में सेना की विफलता पर शुरू हुआ था. लेकिन अब यह प्राइवेट आर्मी रूसी के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और सशस्त्र बलों के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव के लिए सीधी चुनौती बन गई है. हालांकि प्रिगोझिन का स्पष्ट कहना है कि अब तक यह तख्तापलट नहीं है, क्योंकि सरकार से सत्ता छीनने की कोई कोशिश नहीं की गई है. बताते चलें कि प्रिगोझिन की प्राइवेट आर्मी रूसी सेना का सीधे प्रतिनिधित्व नहीं करती है, हालांकि वह रूसी सेना को  व्यापक समर्थन जरूरी देती है.

Advertisement

गौरतलब है कि वैगनर आर्मी की यह बगावत रूस के शीर्ष अधिकारियों को अपदस्थ करने की एक कोशिश जरूर है. माना जा रहा है कि यह बगावत राष्ट्रपति पुतिन के लिए सीधी चुनौती है. एक समय वो भी था जब राष्ट्रपति पुतिन ने प्रिगोझिन को एक ऐसी प्राइवेट आर्मी तैयार करने की इजाजत दी थी. लेकिन अब इसी प्राइवेट आर्मी पर खुद पुतिन का कोई कंट्रोल नहीं है. अब प्रिगोझिन खुद इतना बागी हो गया है कि वो पुतिन के लिए सीधे चुनौती बनकर खड़ा है.

अलर्ट मोड पर काम कर रहा क्रेमलिन 

इस बगावत को क्रेमलिन (राष्ट्रपति आवास) गंभीरता से ले रहा है. पूरे मॉस्को क्षेत्र को सख्त 'आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन व्यवस्था' के तहत अलर्ट पर रखा गया है और कई प्रमुख कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इसी तरह के उपाय यूक्रेन की उत्तर-पूर्वी सीमा के पास वोरोनिश क्षेत्र में भी लागू हैं.

इस बगावत के बीच प्रिगोझिन ने यह दावा किया कि अभी उसकी इस प्राइवेट आर्मी में 25,000 सैनिक हैं और जो कोई भी इससे जुड़ना चाहता है, वो जुड़ सकता है. ऐसे में यह सैन्य नेतृत्व के लिए एक सीधी चुनौती है. प्रिगोझिन ने अपनी प्राइवेट आर्मी वैगनर को रोस्तोव में ले जाकर सैन्य मुख्यालय को घेर लिया है. इसी रोस्तोव शहर से यह युद्ध चलाया जा रहा है. प्रिगोझिन का दावा है कि रूसी सेना के मंत्री और चीफ ऑफ स्टाफ दोनों इस सैन्य मुख्यालय से भाग गए हैं.

Advertisement

प्रिगोझिन ने दावा किया है कि वह रूस को धोखा नहीं दे रहा है और राष्ट्रपति पुतिन की मुखर आलोचना करते हुए कहा कि वह बेहद गलत इंसान हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है 'पुतिन का रसोइया' येवगेनी प्रिगोझिन, जिसने प्राइवेट आर्मी के जरिए की रूस से बगावत

प्रिगोझिन क्या चाहता है?

ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आखिर इस प्राइवेट आर्मी वैगनर का चीफ प्रिगोझिन आखिर चाहता क्या है? तो इसके जवाब स्वरूप प्रिगोझिन का एक वीडियो सामने आया है. इससे स्पष्ट होता दिख रहा है कि वो पुतिन की सेना को मजबूर करना चाहता है. प्रिगोझिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शुक्रवार को रोस्तोव में एक उप रक्षा मंत्री और एक जनरल से कह रहा है कि जब तक दो मुख्य सैन्य हस्तियां आकर उससे बात नहीं करतीं, तब तक उसकी सेना (वैगनर) के सैनिक शहर को बंद कर देंगे और मॉस्को के लिए रवाना हो जाएंगे.

इस बीच रोस्तोव के उत्तर में वोरोनिश क्षेत्र में M4 मोटरवे पर उत्तर की ओर जा रहे एक सैन्य हेलीकॉप्टर और एक वैगनर काफिले को मार गिराए जाने की खबरें हैं. प्रिगोझिन का साफ कहना है कि उसका झगड़ा यूक्रेन में रूसी सैनिकों के साथ नहीं है, बल्कि उनका नेतृत्व करने वाले 'जोकरों' के साथ है. कई जनरलों ने उनसे शांत होने की अपील की है, लेकिन ऐसा लगता है कि बहुत देर हो चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement