Advertisement

कपल ने खरीदा 130 साल पुराना मकान, अंदर सुरंग और सीक्रेट रूम देख रह गए हैरान!

कपल को एक लेटर के जरिए घर के अंदर गुप्त कमरों, सुरंगनुमा तहखानों आदि का पता चला. इस लेटर को घर के पूर्व मालिक ने उन्हें भेजा था. घर में रहते हुए इन चीजों से कपल अनजान था कि उनके घर में ऐसी-ऐसी सीक्रेट जगहें हैं. उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर अपलोड किया है.

कपल ने दिखाई अपने नए घर की सच्चाई (फोटो- टिकटॉक) कपल ने दिखाई अपने नए घर की सच्चाई (फोटो- टिकटॉक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

एक कपल ने हाल ही में एक आलीशान घर खरीदा. ये घर करीब 130 साल पुराना था. लेकिन इस बीच उन्हें घर के बारे में ऐसी-ऐसी चीजें पता चली कि वे हैरान रह गए. एक लेटर के जरिए घर के अंदर गुप्त कमरों, सुरंगनुमा तहखानों आदि का खुलासा हुआ. इस खुलासे वाले लेटर को घर के पूर्व मालिक ने उन्हें भेजा था. घर में रहते हुए कपल इन चीजों से अनजान था.
 
कर्टनी और मैट नाम के इस कपल ने TikTok पर एक वीडियो बनाकर अपने घर के अंदर बने सीक्रेट कमरे, तहखाने और अन्य चीजों को दिखाया है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

अपने वीडियो में कर्टनी कहती हैं कि हमें 'खरीददार' के नाम से एक लेटर मिला, जिसमें कहा गया कि इसे कनाडा से किसी ने भेजा है. लेटर भेजने वाले ने लिखा था कि मैं मैडिसन परिवार का आखिरी जीवित सदस्य हूं. मैं कभी इस घर का मालिक हुआ करता था और मैं इसी में पला-बढ़ा हूं. मैं आपको गुप्त कमरों और कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताना चाहता हूं, जो आपको घर खरीदते समय नहीं बताई गई होंगी. 

गुप्त अलमारी में रखी मिलीं शराब की बोतलें

वीडियो में कर्टनी और मैट लेटर में लिखी बातों के हिसाब घर की तलाशी लेते हैं और वे उस वक्त हैरान रह जाते हैं जब उन्हें गुप्त कमरों, तहखाने, अलमारी आदि का पता चलता है.

सबसे पहले कपल को एक सीक्रेट अलमारी का पता चलता है. इसमें शराब की बोतलें छुपाकर रखी गई थीं. सालों बाद इस अलमारी को खोलने के कारण उसमें काफी धूल जमा थी. कपल ने बताया कि इसमें रखीं सील पैक शराब की बोतलें दशकों पुरानी थीं. 

Advertisement

इसके बाद कर्टनी और मैट को बाथरूम में एक गुप्त कमरे का पता चला. यह कमरा बेहद छोटा था. कर्टनी ने इसे डरावना बताया. कमरे के बाद कपल को घर में एक सुरंगनुमा तहखाने का पता चला, जहां वे एक छोटे से दरवाजे से होकर पहुंचे थे. वह काफी बड़ी जगह थी और चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था. 

वीडियो पर कई TikTok यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- अच्छा लगा कि पिछले मालिक ने आपको घर के बारे में सब कुछ बताते हुए एक लेटर भेजा. दूसरे यूजर ने लिखा- यह किसी खजाने की खोज जैसा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement