Advertisement

कपल के लिए 'वरदान' बना कोरोना, बताया- कैसे बचा पति-पत्नी का रिश्ता

कपल तलाक लेने की प्रक्रिया में था. लेकिन तभी पत्नी को कोरोना हो गया. इस दौरान पति ने उसकी जिस शिद्दत से देखभाल की, पत्नी का मन बदल गया. उसने तलाक की अर्जी वापस ले ली. पत्नी ने बताया- पति बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. बीमारी के दौरान उन्होंने बहुत मेहनत की.

कोरोना ने बचाया कपल का रिलेशन (सांकेतिक फोटो- गेटी) कोरोना ने बचाया कपल का रिलेशन (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

दुनिया पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. चीन में तो कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच एक कपल का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. कपल का कहना है कि कोरोना ने उनकी शादी टूटने से बचा ली है. ये कपल पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत का रहने वाला है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, कपल तलाक लेने की प्रक्रिया में था. लेकिन तभी पत्नी को कोरोना हो गया. घर पर ही उसे क्वारंटीन कर दिया गया. इस दौरान पति ने उसकी जिस शिद्दत से देखभाल की, पत्नी का मन बदल गया. उसने तलाक की अर्जी वापस ले ली और फिर से एक साथ रहने का फैसला कर लिया. अब कपल की ये कहानी चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

बताया गया है कि कपल ने 14 दिसंबर को तलाक के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन चीन में तलाक के लिए एक महीने का वक्त दिया जाता है. वे उम्मीद कर रहे थे कि उनके तलाक को अंतिम रूप देने वाली कागजी कार्रवाई और उनका आधिकारिक तलाक प्रमाणपत्र अगले साल जनवरी में किसी समय आ जाएगा. इस दौरान पति-पत्नी साथ में रह रहे थे. लेकिन इस बीच पत्नी COVID-19 से संक्रमित हो गई. 

Advertisement
पत्नी की देखभाल करता पति (Photo: Baidu)

बीमार होने के बाद वह बहुत कमजोर महसूस कर रही थी और उसे आराम करने की सलाह दी गई. इस दौरान पति ने उसकी दिल लगाकर देखभाल की. ये देखकर पत्नी खासी प्रभावित हुई और उसका हृदय परिवर्तन हो गया. 

ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में, पति को पत्नी की देखभाल करते हुए और बिस्तर पर उसे खाना खिलाते व पानी पिलाते दिखाया गया है. एक वीडियो में पति के हाथ खाने का सामान है और वह किचन से पत्नी के कमरे में दाखिल होता दिख रहा है. एक जगह वह पत्नी को मोजे पहना रहा है. 

पत्नी को मोजे पहनाता पति (Photo: Baidu)

पत्नी ने कहा कि बुखार और कमजोर स्वास्थ्य के बावजूद वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि पति ने उसके प्रति कितना प्यार दिखाया है. नतीजतन, उसने 12 साल के अपने रिश्ते की समीक्षा की और तलाक लेने के फैसले को छोड़ दिया. उन दोनों ने तलाक की अर्जी वापस ले ली और अब फिर से साथ रहने लगे हैं. 

पत्नी ने स्टार वीडियो को बताया- मेरे पति बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. मेरी बीमारी के दौरान उन्होंने बहुत मेहनत की है. कोविड ने हमारी शादी को बचा लिया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कोरोना को कपल के लिए वरदान बताया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement