Advertisement

ब्रिटेन में सेल्‍फ आइसोलेशन 24 मार्च से खत्‍म, मास्क पहनने की अनिवार्यता भी नहीं रहेगी

Corona:  ब्रिटेन में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और घर से बाहर जाने वालों के लिए Covid पास की जरूरत अगले सप्ताह से खत्म कर दी जाएगी, क्योंकि यहां भविष्‍य में कोरोना वायरस के साथ जीवन जीने की तैयारी चल रही है. 

aajtak.in
  • लंदन,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST
  • 27 जनवरी से प्रतिबंध लागू नहीं होंगे
  • ओमिक्रॉन की लहर के चलते लगाए गए थे नए प्रतिबंध

कोरोना वायरस और इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के त‍माम देशों में कहर बरपा रहा है. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कोविड संक्रमित  होने के बाद सेल्‍फ आइसोलेट होने की अनिवार्यता वाले कानून को आगामी 24 मार्च से हटाने का फैसला लिया है. यह कानून कोरोना मरीज को सेल्‍फ आइसोलेट होने के लिए बाध्‍य करता है. साथ ही ब्रिटेन में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और घर से बाहर जाने वालों के लिए Covid पास की जरूरत अगले सप्ताह से खत्म कर दी जाएगी, क्योंकि यहां भविष्‍य में कोरोना वायरस के साथ जीवन जीने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि ब्रिटेन में आई कोरोना की लहर अब थमती दिख रही है और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की लहर पीक पर पहुंच चुकी है.  उन्होंने कहा, कोरोना मामलों के गिरते आंकड़े दिखा रहे हैं कि इस सरकार ने बार-बार कड़े फैसले लिए हैं. हालांकि, यहां लोगों के लिए कोविड गाइडलाइन जारी होती रहेंगी. लेकिन नियमों को अनदेखा करने पर किसी तरह की सजा या जुर्माने का प्रावधान नहीं रहेगा. हालांकि, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रखा जा सकता है. 

सदन में कोविड के नियमों में ढील देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि हालांकि, अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उसके आइसोलेशन में जाने का कानूनी नियम लागू रहेगा. 

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि ब्रिटेन में अगर किसी का कोरोना टेस्‍ट दो बार नेगेटिव आता है तो उसका सेल्‍फ आइसोलेशन 7 दिन से घटाकर 5 दिन कर कर दिया गया है. जल्द ही एक समय आएगा जब हम पूरी तरह से होने की सेल्‍फ आइसोलेशन की कानूनी आवश्यकता को हटा देंगे. 

Advertisement

जॉनसन का कहना है कि कोविड अब हमेशा रहने वाला है, इसलिए हमें कानूनी नियमों को सलाह और मार्गदर्शन के साथ बदलना होगा, साथ ही वायरस वाले लोगों से सावधान और दूसरों का ध्यान रखना होगा. 

बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर ब्रिटेन में कोविड के करीब 94 हजार नए केस सामने आए हैं, जो कि 29 दिसंबर को मिले कोरोना मामलों से तकरीबन ढाई गुना तक कम हैं. COVID-19 के इन कम होते मामलों के मद्देनजर  ब्रिटिश सरकार अब लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म करने जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement