Advertisement

'भद्दे मैसेज, अश्लील तस्वीरें', डिलीवरी बॉय ने कई महीने किया महिला का पीछा

एक डिलीवरी बॉय पर आरोप लगा है कि उसने कई महिलाओं को भद्दे कमेन्ट्स किए. उसने एक महिला को भद्दे मैसेज भेजे. मैसेज में डिलीवरी बॉय ने पीड़ित महिला से कहा कि तुम्‍हारा शरीर देखकर मेरा दिन बन जाता है, गेट वेल सून... तुम बहुत ज्‍यादा सुंदर हो. कंपनी ने आरोपी डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाल दिया है.

डिलीवरी ड्राइवर ने ग्राहकों को भेजे आपत्तिजनक मैसेज (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) डिलीवरी ड्राइवर ने ग्राहकों को भेजे आपत्तिजनक मैसेज (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

एक बड़ी कंपनी में काम कर रहे डिलीवरी बॉय ने कंपनी के डेटा से एक महिला का नंबर निकाल लिया. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने महिला को कई भद्दे मैसेज और अपनी अश्लील तस्वीरें भेजीं. महिला का यह भी कहना है कि डिलीवरी बॉय ने उनके घर में भी जबरन घुसने की कोशिश की थी.

ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. यह भी सामने आया है कि उसने और भी महिलाओं को निशाना बनाया था. आरोपी Evri कंपनी में कार्यरत था. Evri ब्रिटेन की बड़ी पार्सल डिलीवरी कंपनियों में से एक है.

Advertisement

इस डिलीवरी ड्राइवर ने एक महिला का नंबर कंपनी के रिकॉर्ड से निकाल लिया था. इसके बाद उसे कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे. WalesOnline ने ड्राइवर और पीड़िता दोनों ही लोगों के नाम अपनी रिपोर्ट में जाहिर नहीं किए हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को करीब 10 महीने पहले मैसेज मिलने शुरू हुए थे. इस ड्राइवर ने महिला के यहां पार्सल की डिलीवरी की थी, इस दौरान कई सेक्‍सुअल कमेंट्स भी किए थे.

महिला ने दावा किया इस ड्राइवर ने उनके घर में घुसने की कोशिश भी की. जिस महिला के साथ ड्राइवर ने यह शर्मनाक हरकत की, वह अपने तीन साल के बेटे और एक कुत्‍ते के साथ रहती है. महिला ने बताया जो अनुभव उनके साथ बीता, उससे वह बुरी तरह हिल गईं. वह अपने खुद के घर में बेचैनी महसूस करने लगी हैं.

Advertisement

इस बारे में पार्सल कंपनी Evri का बयान भी सामने आया है. कंपनी ने कहा कि इस तरह का व्‍यवहार बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. कंपनी ने ड्राइवर का कॉन्‍ट्रैक्‍ट खत्‍म कर दिया है. 

10 महीने तक किया परेशान
पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला पिछले 10 महीने से चल रहा था. कई मैसेज में तो ड्राइवर ने पीड़िता महिला से कहा कि तुम्‍हारा शरीर देखकर मेरा दिन बन जाता है, गेट वेल सून. या ये कि तुम बहुत ज्‍यादा सुंदर हो, मैं तुम्‍हें बहुत पसंद करता हूं. 

महिला की पड़ोसियों को भी किया परेशान 
महिला ने दावा किया उसके पड़ोसियों के साथ भी ड्राइवर ने ऐसी ही हरकतें की हैं. यह ड्राइवर कई बार वैसे पार्सल लेकर भी किसी के यहां पहुंच जाता था, जो उनके नहीं होते थे. महिला ने बताया कि सबसे पहले उन्‍होंने इस उत्‍पीड़न की जानकारी अपने परिवार के एक सदस्‍य को दी थी, जो Evri में ही कार्यरत था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement