Advertisement

पड़ोसी देश बांग्लादेश में डेंगू ने लिया 'महामारी' का रूप, 3 लाख से ज्यादा केस, अस्पतालों में लाइन

बांग्लादेश में नवंबर के पहले 19 दिनों में डेंगू से मरने वालों की संख्या 201 थी, जबकि इस दौरान डेंगू के 30,080 नए मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों ने इस प्रकोप के लिए लंबे समय तक मानसून बढ़ते तापमान और डेंगू वायरस के एडीज एजिप्टी मच्छर को मारने के लिए प्रभावी उपायों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.

डेंगू (File Photo) डेंगू (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

पड़ोसी देश बांग्लादेश में डेंगू का कहर है. सत्रह करोड़ का आबादी वाले देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा डेंगू के केस आ चुके हैं. इतना ही नहीं यहां अब तक डेंगू के कारण 15,00 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ रविवार को वायरल बुखार के 1,291 नए मामले सामने आए. बता दें कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि ढाका में 1,127 सहित कुल 4,949 मरीज देश भर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. यहां अगस्त में 71,976 मामले सामने आए थे, जिनमें 342 मौतें हुई थीं. बीमारी के सबसे खराब प्रकोप के बीच सितंबर में डेंगू के रिकॉर्ड 79 हजार से ज्यादा मामले आए थे. इस महीने 396 मौतें दर्ज की गईं थीं. जबकि अक्टूबर में 67,769 मामले और 359 मौतें दर्ज किए गए थे.

Advertisement

19 दिनों में ही आ गए 30 हजार से ज्यादा केस

जानकारी के मुताबिक नवंबर के पहले 19 दिनों में मरने वालों की संख्या 201 थी, जबकि इस दौरान डेंगू के 30,080 नए मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों ने इस प्रकोप के लिए लंबे समय तक मानसून बढ़ते तापमान और डेंगू वायरस के एडीज एजिप्टी मच्छर को मारने के लिए प्रभावी उपायों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. इसमें कहा गया है कि ढाका में सरकार द्वारा वित्त पोषित प्री-मॉनसून सर्वेक्षण में एडीज एजिप्टी मच्छर की खतरनाक वृद्धि दर्ज की गई, जिससे पिछले पांच वर्षों में इस बीमारी का सबसे खराब प्रसार हुआ है.

पिछले 55 साल में डेंगू के सबसे ज्यादा केस

बांग्लादेश के समाचार पोर्टल के मुताबिक पिछले साल बांग्लादेश के अस्पतालों ने 62,382 रोगियों की पहचान हुई थी, जिन्होंने इस बीमारी के लिए चिकित्सा देखभाल ली थी. तब मरने वालों की संख्या 281 थी. बताया जा रहा है क 1960 के दशक के बाद से डेंगू के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का रिकॉर्ड सबसे अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement