Advertisement

इतनी चालाकी से की पत्नी की हत्या, डॉक्टर भी खा गए मात! चौंका देगी कत्ल की ये दास्तां

अमेरिका में एक डेंटिस्ट ने बेहद चालाकी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने पत्नी को मारने के लिए ऐसे जहर का इस्तेमाल किया जिनका पता ऑटोप्सी रिपोर्ट में आसानी से नहीं लगाया जा सकता. पुलिस को डेंटिस्ट पर शक तब हुआ जब उसके एक डॉक्टर दोस्त के पास काम करने वाली नर्स ने बताया कि उसने खतरनाक जहर का ऑर्डर दिया था.

डेंटिस्ट जेम्स क्रेग ने अपनी पत्नी को खतरनाक जहर देकर मार डाला (Photo- AP) डेंटिस्ट जेम्स क्रेग ने अपनी पत्नी को खतरनाक जहर देकर मार डाला (Photo- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

अमेरिका के कोलोराडो में एक डेंटिस्ट ने अपनी पत्नी को प्रोटीन शेक में आर्सेनिक और पोटेशियम सायनाइड जैसे खतरनाक जहर देकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि डेंटिस्ट को किसी और महिला से प्यार था और वो उसी के साथ रहना चाहता है. लेकिन बीच में पत्नी आ रही थी. पत्नी से छुटकारा पाने के लिए डेंटिस्ट ने उसके प्रोटीन शेक में खतरनाक जहर मिला दिए. वर्क आउट के बाद जब पत्नी ने उसे पीया तो कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पुलिस ने बताया कि डेंटिस्ट जेम्स क्रेग की पत्नी एंजेला को अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. लाइफ सपोर्ट से हटाने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद डेंटिस्ट को हत्या के शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि जेम्स को गुरुवार को अदालत में पेश होना है जहां यह पता चलेगा कि अभियोजकों ने उसके खिलाफ आरोप दायर करने का फैसला किया है या नहीं.

कैसे पुलिस को जेम्स पर हुआ शक

जेम्स ने अपनी पत्नी को मारने के लिए जिन खतरनाक जहर का इस्तेमाल किया था, उनका पता ऑटोप्सी रिपोर्ट में आसानी से नहीं लगाया जा सकता. जेम्स की पत्नी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी इस बात का पता नहीं लगा पाए कि उसे किसी तरह का जहर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने जेम्स क्रेग की जांच तब शुरू की जब उसके एक साथी डेंटिस्ट और दोस्त, रयान रेडफर्न ने एक नर्स को बताया कि उनके काम में पोटेशियम साइनाइड की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जेम्स ने इसका ऑर्डर दिया था. 

जांचकर्ताओं का मानना ​​​​है कि क्रेग ने 6 मार्च को अपनी पत्नी एंजेला के प्रोटीन शेक में आर्सेनिक डाला था. जब उन्होंने जेम्स की गूगल हिस्ट्री चेक की तो उन्हें शक हुआ कि उसने पहले अपनी पत्नी को मारने के लिए आर्सेनिक दिया था. जेम्स ने गूगल पर सर्च किया था- क्या आर्सेनिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता लगाने  योग्य है?

पुलिस के अरेस्ट वारंट में कहा गया कि जेम्स की पत्नी आर्सेनिक के जहर से बच गई जिसके बाद जेम्स ने उसे मारने के लिए तुरंत पोटेशियम साइनाइड का ऑर्डर दिया. उसने कहा कि उसे एक सर्जरी के लिए पोटेशियम साइनाइड की जरूरत है. पुलिस ने जेम्स के क्लिनिक से एक डिलीवरी पैकेज में रखे पोटेशियम साइनाइड को बरामद कर लिया है.

अरेस्ट वारंट के अनुसार, जेम्स ने इन दो जहरीले रसायनों के बाद ओलियंड्रिन का भी ऑर्डर दिया था.  पुलिस ने आरोप लगाया कि जब जेम्स की पत्नी अस्पताल में मौत का इंतजार कर रही थी, तब वो किसी साथी डेंटिस्ट से लगातार मिल रहा था.

Advertisement

शक न हो, इसलिए बनाई झूठी कहानी

जेम्स ने अपने दोस्त रयान को बताया था कि अपनी पत्नी को मारने के लिए उसने पोटेशियम साइनाइड का ऑर्डर दिया है. उस पर किसी को शक न हो, इसलिए उसने पहले से ही एक झूठी कहानी बना रखी थी.

जेम्स ने रयान को बताया था कि उसने एक सामाजिक कार्यकर्ता को बता रखा है कि दिसंबर में उसने अपनी पत्नी से तलाक मांगा, और तभी से पत्नी ड्रिप्रेशन में है और उसे आत्महत्या के ख्याल आते हैं. हालांकि, गिरफ्तारी हलफनामे में कहा गया है कि दंपति के बच्चों में से यह नहीं कहा कि उनकी मां ने कभी आत्महत्या का प्रयास किया था.

एंजेला की बहन के मुताबिक, जेम्स ने पहले भी अपनी पत्नी को जहर देने की कोशिश की थी. एंजेला की बहन, टोनी कोफोएड ने पुलिस को बताया कि जेम्स ने लगभग पांच साल पहले अपनी पत्नी को एक अज्ञात दवा दी थी. जेम्स का कहना था कि वो मरना चाहता है लेकिन उसकी पत्नी उसे मरने नहीं देगी इसलिए उसने पत्नी को ही मारने का प्लान बनाया ताकि वो उसे बचा न सके.

एंजेला को ब्रेन डेड घोषित किए जाने से दो दिन पहले पुलिस को उस महिला का एक ईमेल भी मिला, जिसके साथ जेम्स का कथित तौर पर अफेयर चल रहा था. ईमेल में महिला ने लिखा था कि जेम्स के लिए वो जो महसूस करती है, उसे दुनिया से छुपाना नहीं चाहती. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement