Advertisement

Ground Report: इजरायली बमबारी से लेबनान में हाहाकार, अब तक 20 लाख लोगों का सीरिया की ओर पलायन

अब इजराइल ने बेरूत-दमिश्क रोड पर बमबारी करके इस रास्ते को बंद कर दिया है. इस कारण विस्थापित परिवारों के लिए पैदल सीरिया निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईडीएफ ने कहा कि इजरायली वायु सेना ने एक मस्जिद के अंदर स्थित कमांड सेंटर में सक्रिय हिज्बुल्लाह आतंकवादियों पर हमला किया.

इजरायली हमलों के डर से अब तक करीब 20 लाख लेबनानी सीरिया में शरण ले चुके हैं. (Photo: Aajtak/Asraf Wani) इजरायली हमलों के डर से अब तक करीब 20 लाख लेबनानी सीरिया में शरण ले चुके हैं. (Photo: Aajtak/Asraf Wani)
अशरफ वानी
  • दमिश्क,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह को निशाना बनाते हुए अपने हमले का दायरा अब दक्षिणी बेरूत के बाद उत्तरी हिस्से में बढ़ा दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के लेबनान के उत्तरी शहर त्रिपोली पर पहली बार इजरायली हमला हुआ. हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि इजरायली सैनिक लेबनान के दक्षिणी शहर ओडाइसेह में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

इस बीच, मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है, जिसे इजरायल ने कल दक्षिणी बेरूत में अपने हवाई हमलों में निशाना बनाया था. इजरायली कार्रवाई से लेबनान की राजधानी में लोग दहशत में हैं और बड़े पैमाने पर सीरिया की ओर पलायन कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक अब तक करीब 20 लाख लेबनानी सीरिया में शरण ले चुके हैं.

अब इजराइल ने बेरूत-दमिश्क रोड पर बमबारी करके इस रास्ते को बंद कर दिया है. इस कारण विस्थापित परिवारों के लिए पैदल सीरिया निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईडीएफ ने कहा कि इजरायली वायु सेना ने एक मस्जिद के अंदर स्थित कमांड सेंटर में सक्रिय हिज्बुल्लाह आतंकवादियों पर हमला किया. इजरायल ने कहा कि शनिवार सुबह लेबनान से इजरायली क्षेत्र में पांच रॉकेट दागे गए. 

Advertisement

इजरायली सेना ने कहा कि आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे ने कुछ रॉकेटों को इंटरसेप्ट करके हवा में ही नष्ट कर दिया, जबकि कुछ खुले इलाकों में आकर गिरे. इसके परिणामस्वरूप, उत्तरी इजरायल के हा'अमाकिम क्षेत्र में रॉकेट सायरन बजने लगे. अलर्ट सायरन बजने के बाद, इजरायल की आपातकालीन चिकित्सा सेवा, मैगन डेविड एडोम ने घोषणा की कि उसकी टीमें रॉकेट दुर्घटनाओं वाली जगहों पर जा रही हैं.

इजरायली सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार आधी रात के आसपास हिज्बुल्लाह के सेंट्रल इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. आईडीएफ ने यह नहीं बताया कि उसने किसे टारगेट करने के लिए यह हमला किया या इस एयरस्ट्राइक में कोई हिज्बुल्लाह कमांडर मारा गया या नहीं. इजरायल ने पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा हिज्बुल्लाह लड़ाकों को मारने का दावा किया है. वहीं लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने क्षेत्र में लगातार 10 से अधिक हवाई हमलों की सूचना दी है. हिज्बुल्लाह लड़ाकों और नागरिकों सहित लगभग 1400 लेबनानी मारे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement