Advertisement

'मॉस्को स्ट्रेन' के खिलाफ Sputnik-V के असर पर स्टडी, रूस की राजधानी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर स्पुतनिक के डेवलपर्स ने Novosti न्यूज एजेंसी को बताया कि हमें लगता है कि स्पुतनिक वैक्सीन प्रभावी होगा, लेकिन हमें अध्ययन के परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए. गमलेया सेंटर (डेवलपर्स) के प्रमुख ने बताया कि मॉस्को में उभर रहे नए स्ट्रेन से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Sputnik-V Vaccine (सांकेतिक फ़ोटो) Sputnik-V Vaccine (सांकेतिक फ़ोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • स्पुतनिक वैक्सीन की प्रभावशीलता का अध्ययन
  • 'मॉस्को स्ट्रेन' के खिलाफ कितनी कारगर, इसकी होगी जांच

रूस की स्पुतनिक वी (Sputnik-V Vaccine) वैक्सीन के डेवलपर्स कोरोना वायरस के तथाकथित "मॉस्को स्ट्रेन" (Moscow Strain) के खिलाफ इसकी प्रभावशीलता का अध्ययन कर रहे हैं. मॉस्को के अधिकारियों ने नए कोरोना संक्रमणों को लेकर रूस की राजधानी को अलर्ट किया है. बताया गया कि पिछले हफ्ते में दैनिक मॉस्को में कोरोना मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक वृद्धि पाई गई है. 

Advertisement

कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर स्पुतनिक के डेवलपर्स ने Novosti न्यूज एजेंसी को बताया कि हमें लगता है कि स्पुतनिक वैक्सीन प्रभावी होगा, लेकिन हमें अध्ययन के परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए. गमलेया सेंटर (डेवलपर्स) के प्रमुख ने बताया कि मॉस्को में उभर रहे नए स्ट्रेन से इनकार नहीं किया जा सकता है.

इससे पहले रूस के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड यानी कि RDIF ने दावा किया कि Sputnik-V कोरोना वैक्सीन डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) के खिलाफ ज्यादा असरदार है. दावा किया गया कि किसी भी दूसरी वैक्सीन के मुकाबले इस घातक स्ट्रेन के खिलाफ रूसी वैक्सीन सबसे ज्यादा असरदार है.  
 
उधर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को कहा कि रूस ने अपने टीकाकरण कार्यक्रम में जान फूंकने के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को शायद टीकाकरण की दर से असंतुष्ट होना चाहिए.

Advertisement

पेसकोव ने यह भी कहा कि विदेशों में Sputnik के भारी दोहन के बावजूद, सर्वेक्षणों से पता चला है कि अधिकांश रूसी निर्मित टीकों पर संदेह करते हैं. हालांकि, जनवरी में द लैंसेट में प्रकाशित पियर-रिव्यू किए गए शोध में कहा गया कि Sputnik 91.6% कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement