साल 2016 देकर जा रहा है ये दर्द
साल 2016 यूं तो कई अच्छी यादें छोड़कर जा रहा है लेकिन कई ऐसे दर्द भी देकर जा रहा है जिसे विश्व के नक्शे पर मौजूद कई देश भुला नहीं पाएंगे. वर्ष 2016 में कई प्राकृतिक आपदाओं और हादसों ने कई देशों को तहस नहस कर दिया, कई लोगों की जानें ले ली और ये साल इन हादसों और आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए कभी ना भूल पाने वाला साल बन गया. तस्वीरों में देखिए इस साल की 10 बड़ी आपदाओं और हादसों से जूझते देशों का मंजर.
इंडोनेशिया में भूकंप का कहर