Advertisement

'यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए जल्द से जल्द पुतिन से मिलना चाहता हूं', दावोस फोरम में बोले राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए जल्द मिलने की इच्छा जाहिर की है. यह ऐलान ट्रंप के चुनावी वादे के अनुरूप है, जहां उन्होंने पहले दिन जंग समाप्त करने का वादा किया था. हालांकि उनके सलाहकार मानते हैं कि युद्ध खत्म करने में अभी कुछ महीने लग सकते हैं.

व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से जल्द मुलाकात करना चाहते हैं. ट्रंप का मानना है कि लगभग तीन साल से चल रहा ये युद्ध बड़ी जनहानि का कारण बन रहा है और इसे समाप्त करने की जरूरत है. उनके मुताबिक यह न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानवीय नजरिए से भी अहम है कि युद्ध का अंत हो.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कई बार दावा किया था कि अगर उनका कार्यकाल शुरू होता है तो उनके पहले दिन में ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हो जाएगा. ट्रंप चार दिन पहले 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में लौटे हैं. हालांकि, उनके सलाहकारों ने अब स्वीकार किया है कि इस युद्ध को समाप्त करने में कुछ महीने लग सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'तेल की कीमत कम करे सऊदी अरब... अमेरिकी निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाए', दावोस में बोले ट्रंप

'मैं चाहता हूं कि जल्द पुतिन से मिलूं'

ट्रंप का कहना है, "मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मिल सकूं ताकि उस युद्ध को समाप्त किया जा सके. यह युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है और इसे रोकना बहुत जरूरी है."

Advertisement

युद्ध समाप्त कराने में चीन की भूमिका अहम, बोले ट्रंप

ट्रंप ने यह भी कहा कि शांति समझौता कराने की अमेरिका की कोशिश अब शुरू हो गई है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने चीन के साथ अमेरिका के अच्छे संबंधों पर भी बात की और उम्मीद की कि चीन इस युद्ध को समाप्त करने में चीन मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: समय से पहले सी-सेक्शन के लिए US में लगी भारतीय महिलाओं की लाइन, ट्रंप के फैसले ने मचाई खलबली

रूस के साथ अमेरिका चाहता है शांति?

ट्रंप के इस ऐलान ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. अमेरिका और रूस के बीच संबंधों के इस कदम को शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप और पुतिन के अच्छे संबंधों की खबरें भी अक्सर सामने आती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दिशा में अगले कदम क्या होंगे और क्या सचमुच युद्ध के अंत की कोई राह मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement