Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप बोले- सत्ता में आए बिडेन तो भारत जैसे देश को क्लाइमेट चेंज पर मिलेगा फ्री-पास

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों पेरिस एग्रीमेंट के मसले पर जो बिडेन को निशाने पर लिया, साथ ही भारत पर तंज कसा.

डोनाल्ड ट्रंप का वार डोनाल्ड ट्रंप का वार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वार
  • बिडेन के प्लान से भारत को मिलेगा फायदा: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी अभियान के दौरान एक बार फिर अपने विरोधी जो बिडेन पर निशाना साधा है. साथ ही इस बार उन्होंने तंज कसते हुए भारत, चीन और रूस को भी घेरा है. अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बिडेन सत्ता में आने के बाद क्लाइमेट चेंज पर हुए पेरिस एग्रीमेंट में वापस आने की बात करते हैं, ऐसे में अगर ये होता है तो अमेरिका के मिडिल क्लास के लिए झटका होगा. साथ ही भारत, रूस और चीन जैसे देशों को फ्री पास मिल जाएगा.

फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम में ये बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि जो बिडेन का प्लान अमेरिका को बर्बाद करने वाला है. क्योंकि उससे भारत, चीन और रूस जैसे देश जो सबसे अधिक प्रदूषण फैलाते हैं उन्हें रास्ता मिल जाएगा. उन्हें अपनी जमीन साफ नहीं करनी होगी लेकिन हम उसका मुआवजा भर रहे होंगे.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद बराक ओबामा के फैसले को पलट दिया था. साथ ही पेरिस एग्रीमेंट से अमेरिका को वापस ले लिया था. डोनाल्ड ट्रंप का आरोप था कि इसके तहत सबसे अधिक पैसा अमेरिका को देना पड़ रहा है, जबकि भारत-चीन जैसे देश अधिक प्रदूषण फैलाकर भी पैसा नहीं दे रहे हैं.

जबकि जो बिडेन और कमला हैरिस की जोड़ी ने वादा किया है कि वो सत्ता में आने पर इस एग्रीमेंट में अमेरिका की रीएंट्री करवाएंगे. तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ये एक अहम मसला बन चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार क्लाइमेट के मसले पर भारत और चीन पर निशाना साधा है.

जो बिडेन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका एजेंडा विकास नहीं बल्कि अमेरिका की बर्बादी है. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार लगातार विकास की ओर काम कर रही है, साथ ही अमेरिकी लोगों को सबसे क्लीन हवा भी दे रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement