Advertisement

चुनावी कैंपेन शुरू करते हुए ट्रंप अमेरिकन लोगों से बोले- अगर बाइडेन का राज रहा तो थर्ड वर्ल्ड वॉर...

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. उन्होंने बाइडेन पर अमेरिका को तबाह करने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे गिर रही है. महंगाई तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका बर्बादी की तरफ आगे बढ़ रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

अमेरिका में अगले साल (2024) में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना चुनावी कैंपने शुरू कर दिया है. उन्होंने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जो बाइडेन का राज अमेरिका पर कायम रहता है तो जल्द ही US को थर्ड वर्ल्ड वॉर लड़ना पड़ सकता है. एक ऐसा युद्ध, जिसमें परिमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. 76 साल के डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर अमेरिका को तबाह करने का आरोप भी लगाया.

Advertisement

ट्रंप ने आगे कहा कि उनके (ट्रंप) कार्यकाल के दौरान जो देश अमेरिका को कुछ भी कहने से पहले कई बार सोचते थे, वो भी अब खुलेआम परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा,'मैं परमाणु विश्व युद्ध की बात ऐसे ही नहीं कह रहा हूं. वह दिन दूर नहीं है, जब जंग हो जाएगी. आप विश्वास करें या फिर ना करें.'

ये भी पढ़ें: पोर्न स्टार से जुड़े मामले में कोर्ट में सुनवाई खत्म, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'Not Guilty'

बाइडेन के फैसले का पड़ रहा बुरा असर

ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन के नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है. महंगाई काबू में नहीं है. विश्वास नहीं होता कि रूस और चीन एक मंच पर आ गए हैं और सऊदी अरब ने ईरान के साथ समझौता कर लिया है. चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया ने मिलकर एक खतरनाक और विनाशकारी गठबंधन बनाया है. मेरे नेतृत्व में यह हो पाना संभव नहीं था. 

Advertisement

बच सकती हैं जंग में जाने वाली जान

ट्रंप ने आगे कहा कि अगर मैं आपका राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होने देता. रूस भी कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करता, लेकिन अभी देर नहीं हुई है. सभी जान बचा ली जाएंगी, खूबसूरत शहर फिर मजबूती से खड़े होंगे.

तेजी से घट रही डॉलर की अहमियत

हमारे डॉलर की कीमत दिन-ब-दिन कम हो रही है. इसे सुधार नहीं गया तो जल्द ही वह दिन भी देखना पड़ सकता है, जब डॉलर विश्व में करेंसी का मानक नहीं रह जाएगा. 200 सालों में यह हमारी सबसे बड़ी हार होगी. ऐसी हार, जो हमें महाशक्ति बनने से काफी दूर ले जाएगी.

बाइडेन ने अमेरिका को तबाह कर दिया

उन्होंने जो बाइडेन पर अमेरिका को तबाह करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इतिहास के 5 सबसे खराब राष्ट्रपतियों को आपस में जोड़ भी दें तो उन्होंने अमेरिका का इतना बुरा नहीं किया, जितना अकेले जो बाइडेन और बाइडेन प्रशासन ने किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement