Advertisement

कैमरे चलते रहे, मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में लगे रहे ट्रंप, देखें: कौन किसपर भारी

ये महज मुलाकात नहीं कूटनीतिक एनकाउंटर था. किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने-सामने हुए तो दुनिया भर के विशेषज्ञों की नजर दोनों के हाव-भाव पर थी.

किम जोंग और ट्रंप के बीच सिंगापुर में मुलाकात किम जोंग और ट्रंप के बीच सिंगापुर में मुलाकात
अमित कुमार दुबे
  • सिंगापुर,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

आज वो लम्हा आ ही गया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था. सिंगापुर के कैपेला रिजॉर्ट में किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिले तो ये पल दुनिया के इतिहास में दर्ज हो गया.

ये महज मुलाकात नहीं कूटनीतिक एनकाउंटर था. किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने-सामने हुए तो दुनिया भर के विशेषज्ञों की नजर दोनों के हाव-भाव पर थी. दुनिया देखना चाहती थी कि किम जोंग से कैसे मिलते हैं ट्रंप. बाएं से किम जोंग और दाएं से डोनाल्ड ट्रंप की स्टेज पर जैसे ही एंट्री हुई दोनों तरफ से मनोवैज्ञानिक दांव शुरू हो गए.

Advertisement

दरअसल ट्रंप ने आते ही जोंग से गर्मजोशी से हाथ मिलाया. जोंग के कंधे पर हाथ रखा और ये दिखाने की कोशिश की कि इस मीटिंग को लेकर वो किसी तरह के दवाब में नहीं है. जब तक कैमरे चमकते रहे. डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में लगे रहे, वो कभी जोंग की बांह पर हाथ रखते तो कभी पीठ पर. दोनों मीटिंग के लिए आगे बढ़े तब भी ट्रंप का हाथ जोंग की पीठ पर ही था.

मनोविश्लेषकों का मानना है कि इस मीटिंग को लेकर दोनों नेता दबाव में दिख रहे थे. ट्रंप के चेहर पर भी दबाव दिख रहा था. लेकिन किम जोंग ज्यादा दबाव में दिख रहे थे. शुरुआती हिचक दूर होते ही किम जोंग भी सधे और सहज दिखे. उधर, जोंग से दोगुनी उम्र के ट्रंप बार-बार ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वो सुपर पावर अमेरिका के सर्वेसर्वा हैं.

Advertisement

जब वन टू वन मीटिंग से पहले दोनों नेता लॉबी में रुके तब भी माइंड गेम जारी था. तब तक जोंग पूरी तरह सहज हो चुके थे. इस बार ट्रंप की बांह थपथपाने की बारी किम जोंग की थी. लेकिन जब मीटिंग रूम में घुसने का मौका आया तो ट्रंप ने एक बार फिर जोंग की पीठ पर हाथ रखा और रास्ता दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement