Advertisement

US: राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप को झटका, यौन शोषण मामले में दोषी, लगा 50 लाख डॉलर का जुर्माना

एक मैगजीन की लेखिका ई. जीन कैरल ने डोनाल्ड ट्रंप पर रेप का आरोप लगाया था. कैरल का आरोप था कि 1996 में मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में ट्रंप ने उनका रेप किया था. कैरल ने पहली बार 2019 में एक किताब में इस घटना का जिक्र किया था.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत से देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जबरदस्त झटका लगा है. कोर्ट ने ट्रंप को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है. उन पर यौन शोषण और मानहानि मामले में 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. 

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ट्रंप 1990 के दशक में एक मैगजीन की लेखिका ई. जीन कैरल का यौन शोषण करने के दोषी हैं. ट्रंप ने कैरल को कई मौकों पर झूठा बताकर उन्हें बदनाम करने की भी कोशिश की है. कोर्ट ने ट्रंप को दोषी ठहराते हुए कैरल को हर्जाने के तौर पर 50 लाख डॉलर देने का फैसला सुनाया है. हालांकि, कोर्ट ने ट्रंप को डिपार्टमेंटल स्टोर में कैरल का रेप करने का दोषी नहीं पाया. 

Advertisement

ज्यूरी ने कैरल के रेप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला क्रिमिनल कोर्ट में नहीं बल्कि सिविल कोर्ट के समक्ष लाया गया था.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कोर्ट के इस फैसले को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने वाला और उनकी बदनामी का कारण बताया है. बता दें कि ट्रंप के खिलाफ इस मामले में 25 अप्रैल से सुनवाई शुरू हो गई थी और अब नौ सदस्यों की ज्यूरी ने ट्रंप को यौन शोषण का दोषी माना है. 

पीड़िता पर लगाए थे आरोप

ट्रंप ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कई मौकों पर पीड़िता कैरल को बदनाम किया था. उन्होंने कैरल के आरोपों को मनगढ़ंत कहानी बताया था. 

क्या है मामला?

कैरल का आरोप रहा है कि 1996 में मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में ट्रंप ने उनके साथ रेप किया था. कैरल ने पहली बार 2019 में एक किताब में इस घटना का जिक्र किया था. मालूम हो कि पिछले कुछ सालो में दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इनमे पॉर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के मामले में ट्रंप की काफी किरकिरी हुई थी. कहा जा रहा है कि यौन उत्पीड़न के इन मामलों से ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना को झटका लग सकता है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement