
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. ट्रंप ने कहा कि जब वो सत्ता में थे तब जकरबर्ग उनके कदमों में पड़े रहते थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे लिखा नहीं जा सकता. ट्रंप ने उन्हें 'बीमार' भी बताया है. ट्रंप ने ये सारी बातें फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहीं.
इस साल जनवरी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद व्हाइट हाउस (White House) में भड़की हिंसा के बाद ट्रंप के फेसबुक-ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया था. ट्रंप अभी ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के खिलाफ केस लड़ रहे हैं. उन्होंने इन तीनों को 'बीमार' बताया है.
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये लोग बीमार हैं. वो (जकरबर्ग) व्हाइट हाउस आने के लिए..... (इसे लिखा नहीं जा सकता). वो और उनकी प्यारी पत्नी व्हाइट हाउस में मेरे साथ डिनर करती थीं. अब आप देख रहे हैं कि वो सब मेरे साथ क्या कर रहे हैं. ये सब पागलपन है.'
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अब 'बोरिंग जगह' बन गई है, क्योंकि अब वो वहां नहीं है. उन्होंने कहा, 'कई लोगों को लगता है कि ट्विटर मेरे लिए सही नहीं है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं. मुझे लगता है कि वो मेरे लिए सही था. 12 साल पहले जब मैं ट्विटर पर गया था, तब वो एक फेल्ड ऑपरेशन था. और अब वो कामयाब हो गया है. कई लोग कहते हैं कि मैंने उसके साथ बहुत किया.'
ये भी पढ़ें-- अफगान मामले पर राष्ट्रपति बाइडेन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, पूछा- कितने आतंकियों को अमेरिका ले आए?
अफगानिस्तान-तालिबान पर क्या बोले?
अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति को लेकर ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की आलोचना भी की. उन्होंने दावा किया कि बाइडेन की तरह अगर अफगानिस्तान को लेकर ये फैसला उन्होंने लिया होता तो उनके खिलाफ 'महाभियोग' चलाया जाता.
ट्रंप ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट से जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जहां तालिबान (Taliban) से बचने के लिए हताश अफगानी नागरिक देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं और अमेरिकी सैनिक वापसी कर रहे हैं तब क्या आपको मेरी याद आती है?
उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को 'बदमाश' बताते हुए कहा कि अफगानिस्तान छोड़ते ही उन्होंने 200 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली.