Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, 2 बड़े अफसरों पर भी सख्त एक्शन

अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया है.

अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन। (फोटो: रॉयटर्स) अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन। (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को अपने टॉप मिलिट्री जनरल को बर्खास्त कर दिया. यह पहली बार हुआ है कि सरकार बदलने पर देश के अश्वेत और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस तरह बाहर किया गया है.

रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने केन और ब्राउन दोनों की प्रशंसा करते हुए एक बयान में दो अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों की बर्खास्तगी की घोषणा की जिनमें चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी और वायु सेना के उप प्रमुख जनरल जिम स्लाइफ शामिल हैं.

Advertisement

ट्रंप का पोस्ट

ट्रंप ने सी.क्यू. ब्राउन को पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी जगह अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सेना में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. अमेरिका में आम तौर पर सरकार बदलने पर भी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर इस पद को संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) थे.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, सीनेट से मिली मंजूरी

दरअसल, ट्रंप उन सभी अधिकारियों को हटा रहे हैं जो सेना में विविधता और समानता का समर्थन कर रहे हैं. अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया है. सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा पोस्ट में ट्रंप ने अमेरिका की सेवा के लिए ब्राउन को धन्यवाद दिया और उन्हें "एक अच्छा सज्जन" बताया. 

Advertisement

उन्होंने लिखा, "मैं जनरल चार्ल्स 'सीक्यू' ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं. वे एक अच्छे, सज्जन हैं और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं."

बाइडेन पर निशाना

ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन की पदोन्नति को नज़रअंदाज़ करने के लिए जो बाइडेन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "पिछले प्रशासन के दौरान ज्वॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ में सेवा करने के लिए अत्यधिक योग्य और सम्मानित होने के बावजूद, जनरल कैन को 'नींद में डूबे जो बाइडेन' ने पदोन्नति के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! सेक्रेटरी पीट हेगसेथ के साथ, जनरल केन और हमारी सेना ताकत के ज़रिए शांति बहाल करेगी, जिसका ध्येय अमेरिका फर्स्ट होगा और हमारी सेना को रिबिल्ड किया जाएगा."

यह भी पढ़ें: USAID से आए 21 मिलियन डॉलर इंडिया नहीं बांग्लादेश को मिले? क्या उसी पैसे से बांग्लादेश में हुआ हसीना सरकार का तख्तापलट

इसके अलावा, ट्रंप ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में अमेरिकी सेना में पांच अन्य टॉप लेवल के पदों को भी बदला जाएगा, जो अभूतपूर्व फेरबदल को दर्शाता है.  ब्राउन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने वाले केवल दूसरे अश्वेत जनरल थे. उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में से 16 महीने सेवा की. उनकी बर्खास्तगी ट्रम्प के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ द्वारा चलाए जा रहे अभियान का भी हिस्सा है, जिन्होंने नवंबर के पॉडकास्ट में ब्राउन पर निशाना साधते हुए कहा था, "सबसे पहले... आपको ज्वाइंट चीफ्स के अध्यक्ष को बर्खास्त करना होगा."

Advertisement

अचानक उठाया कदम

ट्रंप द्वारा ब्राउन को बर्खास्त करना काफी आश्चर्यजनक था, क्योंकि दिसंबर 2024 में दोनों के बीच एक अच्छे माहौल में बैठक हुई थी. इस दौरान वे सेना-नौसेना फुटबॉल मैच में एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए थे. इसके अलावा, 27 जनवरी को रक्षा प्रमुख के रूप में अपने पहले दिन, जब हेगसेथ से सीधे पूछा गया कि क्या वह ब्राउन को बर्खास्त करने की योजना बना रहे हैं, तो पूर्व ने जनरल की पीठ थपथपाई और कहा, "मैं अभी उनके साथ खड़ा हूं. उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement