Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को हटाया, कई सुझावों से थे असहमत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  जॉन बोल्टन को पदमुक्त कर दिया है. ट्रंप और उनके बीच कई मामलों पर असहमति थी.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को डोनाल्ड ट्रंप ने हटाया (फाइल फोटो-फेसबुक) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को डोनाल्ड ट्रंप ने हटाया (फाइल फोटो-फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाए गए जॉन बोल्टन
  • राष्ट्रपति ट्रंप से कई मामलों पर थी असहमति
  • अगले सप्ताह हो सकती है नए सुरक्षा सलाहकार की घोषणा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को हटा दिया है. ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कई सुझावों से असहमत थे.

Advertisement

वहीं इस मामले पर जॉन बोल्टन ने भी ट्वीट कर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को बीती रात ही इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन ट्रंप ने कहा कि इस बारे में कल बात करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैंने जॉन से इस्तीफा देने को कहा. उन्होंने मुझे सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया. मैं जॉन को उनकी सेवाओं केे लिए शुक्रिया कहता हूं. मैं अगले सप्ताह तक देश के लिए नए सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति करूंगा.'

एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ह्वाइट हाउस में मैंने जॉन बोल्टन को इस्तीफा देने के लिए रात ही कहा था. मैंने उन्हें सूचना दे दी थी कि अब उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है. मैं उनके कई सुझावों से असहमत था. ये फैसले प्रशासनिक और अन्य मामलों के थे.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट करीब 90 मिनट बाद आया है जब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जॉन बोल्टन अपने इस्तीफे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं. दावा किया जा रहा था कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक पोम्पियो के साथ ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन भी मौजूद रह सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement