डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं. अमेरिका के चीफ जस्टिस ट्रंप को राष्ट्रपति की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद ट्रंप ने 12 मिनट के संबोधन को वो सभी मुद्दों का जिक्र कर दिया, जिसका इंतजार अमेरिकी जनता के साथ दुनिया भर के लोग कर रहे थे.
ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें....
1. अब बात करने का समय खत्म हो गया है, अब केवल काम को अंजाम दिया जाएगा.
2. ट्रंप ने कहा कि हम किसी भी रंग के हों, लेकिन हम सभी अमेरिकी हैं.
3. हम धरती से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह से मिटा देंगे.
4. मैं 'बाय अमेरिकन और हायर अमेरिकन' की राह पर चलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर काबिज हुआ हूं.
5. मेरे कार्यकाल सबकुछ पहले अमेरिकियों के लिए होगा.
6. अमेरिकियों ने जो कुछ भी खोया है उसे मैं वादा करता हूं वापस दिलाऊंगा.
7. देश के निर्माण में हर अमेरिकी का योगदान होगा, हम अमेरिकी हाथों से ही अपना देश बनाएंगे.
8. यह दौर जनता का है, जनता के लिए हमारी सरकार समर्पित है.
9. अमेरिका दुनिया में जो वर्चस्व रखता है उसे अमेरिकी जनता का बड़ा योगदान है और जनता की ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे.
10. 2017 इस बात के लिए यादगार रहेगा कि इस दिन लोग इस राष्ट्र के पुनः शासक बन गए. हम एक राष्ट्र हैं और हम हर सपने को साकार करेंगे.