Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के वो पांच फैसले, जो पूरी दुनिया के लिए बनेंगे सिरदर्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में आए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उनके एक के बाद एक फैसले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरदर्द पैदा करते जा रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली.,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में आए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उनके एक के बाद एक फैसले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरदर्द पैदा करते जा रहे हैं.

खबर है कि राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को येरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में स्वीकार कर सकते हैं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप आज अपने भाषण में येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे सकते हैं. इस खबर के आते ही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासकर खाड़ी देशों में तनाव का माहौल बन गया है.

Advertisement

सऊदी अरब के सुल्तान सलमान, फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास, जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुलफतह अल सिसी ने आशंका जताई कि ऐसा होने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात बिगड़ सकते हैं. गौरतलब है कि येरूशलम, इजरायल और फलस्तीनियों के बीच विवाद का सबसे गंभीर मुद्दा है. अगर अमेरिका येरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में स्वीकार करता है तो वो इजरायल के जन्म के बाद यानी 1948 के बाद ऐसा करने वाला पहला देश होगा.

एक नज़र डालते हैं येरूशलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के अलावा राष्ट्रपति ट्रंप के वो 5 अन्य फैसले जिसके भविष्य में वैश्विक स्तर पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं

पेरिस डील से हटना

साल के मध्य में राष्ट्रपति ट्रंप का पर्यावरण संतुलन के लिए किए गए पेरिस समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा करना दुनिया को चौंकाने वाला था. पेरिस समझौता वैश्विक स्तर पर पहला व्यापक जलवायु परिवर्तन समझौता है, 2015 में दुनियाभर के नेताओं के बीच यह सहमति बनी थी, जिसके तहत वैश्विक औसत तापमान बढ़ोतरी दो डिग्री सेल्सियस से नीचे लाना था. ऐसा करने के लिए दुनियाभर के देशों ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का वादा किया

Advertisement

अमेरिका की ओर से तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सितंबर 2016 में इस पर हस्ताक्षर किया था. अमेरिका कार्बन के सबसे बड़े उत्सर्जक देशों में से एक है और उसके हटने से हो सकता है कि अन्य देश भी ऐसा ही रुख अपनाएं. ऐसा होने पर पर्यावरण को संतुलित रखने के अभियान पर व्यापक असर पड़ सकता है.

मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध

ट्रंप का एक और विवादित फैसला 6 मुस्लिम देशों चाड, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन के लोगों को अमेरिका आने पर प्रतिबंध  लगाना रहा. इसी साल जनवरी में सत्ता में आने के बाद उन्होंने यात्रा प्रतिबंध संबंधी विवादास्पद नीति का प्रारूप जारी किया था. हालांकि इस फैसले का न सिर्फ उनके देश में विरोध हुआ बल्कि पूरी दुनिया में भी इसकी आलोचना हुई.

अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी 6 मुस्लिम देशों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर रजामंदी देते हुए इसे पूरी तरह लागू करने का निर्देश दे डाला है. सुप्रीम कोर्ट के 9 में से 7 जजों ने ट्रंप प्रशासन के उस निवेदन को स्वीकार कर लिया जिसमें निचली अदालतों द्वारा यात्रा प्रतिबंध को लागू करने पर लगाई रोक को हटाने की मांग की गई थी. इसके अलावा उन्होंने उत्तर कोरिया और वेनेजुएला के कुछ सरकारी अधिकारियों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

Advertisement

यूनेस्को से हटने का फैसला

अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप ने यूनेस्को से हटने का फैसला लेकर एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया. अमेरिका ने तब यूनेस्को पर ' इजरायल विरोधी' होने का आरोप लगाया और इसका साथ छोड़ दिया. उसने यूनेस्को पर पक्षपात के आरोपों के अलावा संगठन के बढ़ते हुए आर्थिक बोझ को लेकर चिंता लाते हुए इसमें सुधार करने की जरूरत बताई थी.

यूनेस्को पूरी दुनिया में विश्व धरोहर स्थल चुनने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह एक बहुपक्षीय संस्था है जो शिक्षा और विकास से जुड़े लक्ष्यों (सेक्स एजुकेशन, साक्षरता और महिलाओं की बराबरी) के लिए काम करता है. उसकी देखादेखी इजरायल भी यूनेस्को से हटने की योजना बना रहा है. इसके पीछे इजरायल के खिलाफ यूनेस्को की ओर से लिए गए कई फैसलों को जिम्मेदार माना गया.

मैक्सिको सीमा पर दीवार

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कई बार मैक्सिकन सीमा पर दीवार बनाने का वादा किया था और अब वह इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुके हैं. शपथ लेने के कुछ ही दिनों के अंदर उन्होंने दीवार बनाने के कार्यकारी आदेश पर साइन भी कर दिया था. दीवार बनाने को लेकर ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर संकट के हालात हैं और ऐसा करने से अवैध तरीके से घुसपैठ और नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगेगा

Advertisement

सीमा पर करीब 2,000 मील लंबी अभेद्य दीवार बनाने के लिए कंक्रीट और स्टील से बने 9 मीटर लंबे कुछ नमूने तैयार किए गए हैं, जिस पर शीर्ष स्तर से सहमति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा. हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि सीमा पर खाली मैदान, धूल भरे रेगिस्तान, हरियाली भरे इलाके और रियो ग्रांड के कठोर वातावरण से होकर गुजरती है जिस पर भारी-भरकम खर्चा आएगा

उत्तर कोरिया से उलझना

पिछले कई महीनों से छोटा सा गरीब देश उत्तर कोरिया अमेरिका को लगातार उकसा रहा है, और अमेरिका भी उसे बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा. हाल ही में उत्तर कोरिया के इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईबीएम) के नए टेस्ट को अमेरिकी रक्षा मंत्री ने दुनिया के लिए खतरा बताया था. इससे पहले सितंबर में ही उसने अपना अब तक का सबसे बड़ा परीक्षण (छठा परमाणु परीक्षण) किया था. उत्तर कोरिया को लेकर ट्रंप की नाराजगी जगजाहिर है और उसे ऐसा नरक बताया जहां किसी को भी नहीं रहना चाहिए

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी का असर पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है. अगर अमेरिका सबक सिखाने के लिए उसके साथ युद्ध करता है तो अन्य देश भी इसके चपेट में आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement