
कनाडा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का जवाब अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाकर दिया है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को 30 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री को 'गवर्नर ट्रूडो' कहकर उन पर कटाक्ष किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह कनाडाई वस्तुओं पर टैरिफ और बढ़ा देंगे.
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया तब आई जब प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला बोलते हुए कहा कि कनाडाई आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का उनका फैसला, एक बहुत ही बेवकूफी भरा कदम है. इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'कृपया कनाडा के गवर्नर ट्रूडो को समझाएं कि जब वह अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएंगे, तो हमारा रेसिप्रोकल टैरिफ (जवाबी टैरिफ) तुरंत इतनी ही मात्रा में बढ़ जाएगा.'
यह भी पढ़ें: ट्रूडो ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन, US पर लगाया 25% जवाबी टैरिफ, ट्रेड वॉर में दो-दो हाथ को तैयार
ट्रंप ने ट्रूडो को PM की बजाय गवर्नर क्यों कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का विचार रखा था, जिसे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सिरे से खारिज कर दिया था. इसके बाद ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री को 'गवर्नर ट्रूडो' कहना शुरू किया, जो उन पर एक तरह का कटाक्ष है. दरअसल, अमेरिका में राज्य का प्रशासन गवर्नर चलाता है. ट्रंप यह कह चुके हैं कि कनाडा को अमेरिका में विलय कर लेना चाहिए और उसका 51वां राज्य बन जाना चाहिए. इसीलिए वह कनाडा के पीएम को 'गवर्नर' कहकर उन पर तंज कसते हैं.
कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर 25% टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने मैक्सिकन और कनाडाई सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया था, जो 4 मार्च से लागू हो गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और ओपिओइड, फेंटेनाइल जैसे ड्रग्स की तस्करी पर मैक्सिको और कनाडा द्वारा रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कनाडा और मैक्सिको के आयात पर टैरिफ लगाने के पीछे का उद्देश्य, अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए इन दोनों देशों पर दबाव बनाना है.
यह भी पढ़ें: नाजुक वक्त... टैरिफ को लेकर ट्रंप सख्त, अचानक अमेरिका रवाना ये बड़े मंत्री, जानिए भारत की रणनीति?
चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का दिया जवाब
चीन पर ड्रग्स की तस्करी नहीं रोकने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने उसके आयात पर भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया. इस तरह अब चीनी उत्पादों पर अमेरिका में 20 फीसदी टैरिफ लग रहा है. चीन ने भी अमेरिकी कृषि और खाद्य उत्पादों पर नए शुल्क लगाकर ट्रंप के टैरिफ वॉर का जवाब दिया. बीजिंग ने घोषणा की कि वह 10 मार्च से अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. साथ ही उसने अमेरिका के सोयाबीन, ज्वार, पोर्क, बीफ, समुद्री भोजन, फल, सब्जियां और डेयरी आयात पर 10% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की.