Advertisement

सीरिया की 7 साल की मासूम ने पूछा- मिस्टर ट्रंप क्या आप कभी लगातार 24 घंटे भूखे रहे हैं?

इससे पहले अलाबेद ने ट्रंप के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका 'आव्रजन प्रतिबंध बुरे लोगों को देश से बाहर रखने के लिए है.' इस पर अलाबेद ने सवाल किया था, 'क्या मैं आतंकवादी हूं?'

सात साल की बच्ची बाना अलाबेद सात साल की बच्ची बाना अलाबेद
अमित कुमार दुबे/IANS
  • दमिश्क,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

सीरिया में जारी संकट के बीच ट्विटर पर जीवन का हाल बयां कर सुर्खियों में आने वाली अलेप्पो की सात वर्षीय बच्ची बाना अलाबेद ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया है, उसने एक ताजा वीडियो में दुनिया के 'सबसे ताकतवर' देश के राष्ट्रपति से पूछा है कि क्या वह कभी लगातार 24 घंटे भूखे प्यासे रहे हैं? अलाबेद ने ट्वीट कर पूछा, 'क्या कभी ऐसा हुआ कि आप लगातार 24 घंटे बिना कुछ खाए और बिना पानी पिए रहे? जरा सीरिया के शरणार्थियों और बच्चों के बारे में सोचिए.'

Advertisement

इससे पहले अलाबेद ने ट्रंप के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका 'आव्रजन प्रतिबंध बुरे लोगों को देश से बाहर रखने के लिए है.' इस पर अलाबेद ने सवाल किया था, 'क्या मैं आतंकवादी हूं ?' ट्रंप ने हाल ही में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, सीरिया, यमन, सूडान, सोमालिया, लीबिया के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस प्रतिबंध के तुरंत बाद अलाबेद ने ट्वीट किया, 'डियर मिस्टर ट्रंप, शरणार्थियों पर प्रतिबंध लगाना बुरा है, अगर यह अच्छा है तो मेरे पास आपके लिए एक विचार है. अन्य देशों को शांतिपूर्ण बनाएं.' अलाबेद अपनी मां फातिमा की मदद से ट्वीट व वीडियो साझा करती है. वह युद्ध-ग्रस्त सीरिया के अलेप्पो में जीवन के हाल का बयां अपने ट्वीट व वीडियो के माध्यम से करती है.

Advertisement

अलाबेद सीरिया में संघर्ष और इसके कारण लोगों के तबाह हुए जीवन के बारे में मार्मिक ट्वीट करती रहती हैं, जिसके कारण सितंबर 2016 से ट्विटर पर उनके 3,66,000 फॉलोअर्स हो गए हैं. उन्होंने इस दौरान अपने घर के तबाह होने की कहानी भी बयां की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement