Advertisement

'यूक्रेन युद्ध विराम पर सहमत हो गया, उम्मीद है राष्ट्रपति पुतिन भी...', बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच पिछले महीने ओवल ऑफिस में हुई बैठक में कहासुनी हो गई थी और ज़ेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही वॉशिंगटन से चले गए थे.

व्लोदिमीर जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन (फाइल फोटो) व्लोदिमीर जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस, अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा तैयार की गई युद्ध विराम योजना पर सहमत होगा और रूस के साथ अमेरिका की बैठक होगी. पत्रकारों को दिए गए बयान में ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस में वापस बुलाएंगे. 

पिछले महीने ओवल ऑफिस की बैठक में दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ था और ज़ेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना वॉशिंगटन से चले गए थे.

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में तीन साल से चल रहे युद्ध में पूर्ण विराम लगाया जा सकेगा. मैं इस हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करूंगा.

'यह बहुत अच्छा होगा...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यूक्रेन युद्ध विराम पर सहमत हो गया है. अब हमें रूस जाना है और उम्मीद है कि राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन भी इस पर सहमत होंगे. शहरों में लोग मारे जा रहे हैं, शहरों में विस्फोट हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि यह युद्ध समाप्त हो जाए, यह पूर्ण युद्ध विराम है. यूक्रेन इस पर सहमत हो गया है और उम्मीद है कि रूस भी सहमत होगा. युद्ध विराम बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम रूस से ऐसा करवा पाते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement