
नए साल का आगाज अमेरिका के लिए दर्द और पीड़ा लेकर आया. न्यू ऑर्लिन्स में एक सिरफिरे ने तेज रफ्तार ट्रक से कई लोगों की जान ले ली. कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. हमले की इस पीड़ा से लोग अभी तक संभले भी नहीं थे कि लास वेगस में ट्रंप होटल के ठीक सामने एक साइबरट्रक में ब्लास्ट हो गया.
लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के एक साइबरट्रक में हुए ब्लास्ट में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए. एफबीआई इसकी जांच कर रही है.
इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देखते ही देखते वाहन में ब्लास्ट हो जाता है और वह जलकर खाक हो जाती है.
घटना से ट्रंप और मस्क कनेक्शन का संयोग!
न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से लोगों को रौंदने के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई. जिस साइबर ट्रक में ब्लास्ट हुआ. वह ट्रंप होटल के बाहर खड़ा था और साइबर ट्रक एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का था.
लास वेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के शेरिफ केविन मैक्माहिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यकीनन, साइबर ट्रक और ट्रंप का होटल... बहुत सारे सवाल हैं जो हमारे जेहन में भी हैं और जिनके जवाब हमें चाहिए.
हालांकि, एफबीआई के स्पेशल एजेंट जेरेमी ने बाद में बताया कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ये आतंकी घटना है या नहीं. मैं जानता हूं कि हर कोई जानना चाहता है कि क्या ये आतंकी घटना थी या नहीं.
पुलिस का कहना है कि एफबीआई ने वाहन चला रहे शख्स की पहचान की है. उसने कोलोराडो में यह साइबरट्रक किराए पर लिया था. लेकिन अभी तक ड्राइवर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. इस घटना पर एलॉन मस्क ने कहा कि पुष्टि हुई है कि यह ब्लास्ट बम की वजह से हुआ है.
ब्लास्ट आतंकी घटना क्यों मान रहे हैं मस्क?
इस घटना के बाद मस्क ने सिलसिलेवार ढंग से कई पोस्ट की. इनमें से एक पोस्ट में उन्होंने का कि लास वेगस की ये घटना आतंकी लग रही है. साइबरट्रक ब्लास्ट और न्यू ऑर्लियन्स की इन दोनों घटनाओं में ट्रक को टुरो से किराए पर लिया गया था. शायद इन दोनों घटनाओं का कोई कनेक्शन हो.
उन्होंने कहा कि हमारे पास इसकी पुख्ता जानकारी है कि ये आतंकी घटना है. न्यू ऑर्लिन्स के हमले में इस्तेमाल पिकअप ट्रक भी टुरो से किराए पर लिया गया था और लास वेगस की घटना में भी इस्तेमाल साइबरट्रक टुरो से ही किराए पर लिया गया है. लेकिन इन बेवकूफ दुश्मनों ने आतंकी हमले के लिए गलत वाहन का चुनाव किया है. साइबर ट्रक में विस्फोट फिट किया गया हुआ और उसमें विस्फोट किया गया.
बता दें कि इससे पहले न्यू ऑर्लिन्स की बर्बर स्ट्रीट पर नए साल के मौके पर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था. इस हमले की सूचना मिलने पर पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची. हमलावर ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावर को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया.
इस मामले पर एफबीआई को लगता है कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया और घटनास्थल के पास से विस्फोटक बरामद किया गया. इन्हें देखकर नहीं लगता कि हमलावर जब्बार ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया.