Advertisement

ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर ग्रहण! जानिए पोर्न स्टार को पैसे देने का वो मामला जिसमें क्रिमिनल चार्जेज का करना होगा सामना

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुश्किलों में घिर गए हैं. पोर्न स्टार केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है. यह मामला 2016 के पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए बड़ी रकम दी थी, ताकि वह ट्रंप से अफेयर की बात सार्वजनिक न करे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मैनहट्टन में एक ग्रांड ज्यूरी ने उनके खिलाफ उस आरोप में वोटिंग की है, जिसके तहत कहा गया कि ट्रंप ने एक पोर्न स्टार को पैसे देकर उसका मुंह बंद कराया था. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिन्हें आपराधिक आरोपों का सामना करना होगा. ज्यूरी ने ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए वोट किया है. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए जाने के मामले में ट्रंप पर यह मुकदमा चलेगा. इस मुक़दमे में ट्रंप किन आरोपों का सामना करेंगे, इसकी जानकारी फ़िलहाल नहीं दी गई है. ट्रंप पर मुक़दमा चलने का रास्ता ज्यूरी की वोटिंग के बाद संभव हुआ है.

Advertisement

खुद को निर्दोष बताते रहे हैं ट्रंप

यह सब उस समय हो रहा है, जब ट्रंप एक बार फिर 2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होना चाह रहे हैं. हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति इस मामले में खुद को निर्दोष बताते आए हैं. ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक एडल्ट स्टार को गुप्त रूप से पैसे देने के लिए दोषी ठहराया और अभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया, जिससे वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए.

अभी आरोप नहीं हुए हैं सार्वजनिक

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के खिलाफ लगे आरोप अभी सामने नहीं लाए गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में इनके सार्वजनिक किए जाने आशंका है. इधर इस मामले में ट्रंप की ओर से डिफेंस टीम का कहना है कि वह अगले हफ्ते तक इस मामले में आत्मसमर्पण कर सकते हैं. गुरुवार को ट्रंप मामले में अभियोजन पक्ष से तीन लोग मैनहेट्टन कोर्ट बिल्डिंग पहुंचे थे. यहां ग्रैंड ज्यूरी बैठी थी. प्रॉसिक्यूटर ने दंड विधान (Penal Law) की कॉपी ले रखी थी, माना जा रहा है कि ज्यूरी ने वोट करने से पहले आपराधिक कानूनों को पढ़ा होगा. इसके बाद अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया हुई. हालांकि ट्रंप लगातार इन आरोपों को सिरे से नकराते रहे हैं और इस मामले में जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग पर राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह के अभियोग मढ़ने का आरोप भी लगाते रहे हैं. 

Advertisement

ये है पूरा मामला

जिस मामले में ट्रंप पर आपराधिक अभियोजन चलाया जा सकता है, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1 लाख 30 हज़ार डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और स्टॉर्मी को टीवी स्टार बनाने का वादा किया था. 

जनवरी 2018 में अखबार में छपी रिपोर्ट

जनवरी 2018 में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक आर्टिकल में इस आरोप को लेकर दावा किया था. अखबार में छपे लेख के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसके उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया. 

कोहेन मान चुके हैं अपनी गलती

न्यूयार्क में दस्तावेजों से हेरफेर करना एक आपराधिक कृत्य है. प्रशासनिक वकीलों के मुताबिक, ट्रंप की ओर से यह मामला दस्तावेजी हेरफेर का ही है. इसे ट्रंप पर चुनाव से जुड़े नियमों के उल्लंघन के तौर पर भी देखा जा रहा है, स्टॉर्मी डेनियल्स को किया गया ये भुगतान मतदाताओं के बीच छवि बनाए रखने के लिए और उनसे इस रिश्ते को गोपनीय रखने के लिए किया गया था. उधर, कोहेन साल 2018 में यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर ही यह अपराध किया था. उन्होंने माना था कि स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने में उन्होंने मदद की थी और इसके साथ ही प्लेबॉय की एक पूर्व मॉडल को पैसे देने की बात भी कबूली थी ताकि ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में मदद ली जा सके.

Advertisement

2024 में होंगे राष्ट्रपति चुनाव

अब ट्रंप के खिलाफ ठीक एक साल पहले यह मामला जोर पकड़ रहा है, जब वह 2024 को दोबारा राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे है. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चुनाव लड़ने का एलान किया है. याद करें जनवरी 2021 का वह समय जब ट्रंप ने हिंसक तरीके से सत्ता हथियाने की कोशिश भी की थी. वह पहले राष्ट्रपति होंगे जिनके खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement