Advertisement

कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए ट्रंप से गुहार लगाएंगे इमरान खान

'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि 22 जुलाई को वाशिंगटन में दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात के एजेंडे पर काम चल रहा है.

(फाइल फोटो- इमरान खान, फेसबुक) (फाइल फोटो- इमरान खान, फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली मुलाकात में कश्मीर मुद्दे का जिक्र करेंगे और ट्रंप से इस मामले को हल करने में मदद मांगेंगे. पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात 22 जुलाई को होने वाली है. इस मुलाकात में कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया गया है.

'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि 22 जुलाई को वाशिंगटन में दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात के एजेंडे पर काम चल रहा है.

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान निश्चित ही अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे और उनसे आग्रह करेंगे वह इसे सुलझाने में मदद करें.

आईएएनएस के मुताबिक एक अन्य अधिकारी ने 'द नेशन' से कहा कि पाकिस्तान लगातार प्रयास कर रहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत शुरू की जाए. इमरान खान इस सिलसिले में अभी तक इस दिशा में किए गए प्रयासों के संबंध में डोनाल्ड ट्रंप से जिक्र करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को पाकिस्तान द्वारा क्षेत्रीय शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया जाएगा.  मुलाकात के दौरान अफगान-तालिबान के साथ जारी अमेरिका के शांति वार्ता के प्रयासों के समर्थन में पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में ट्रंप को जानकारी दी जाएगी. अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिए पाकिस्तान सभी उपाय करने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement