Advertisement

US शटडाउन: नाराज ट्रंप ने संसद के स्पीकर की विदेश यात्रा रद्द की

Donald Trump letter to Nancy Pelosi ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की तीन देशों की यात्रा आंशिक कामबंदी की वजह से स्थगित कर दी है.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

अमेरिका में डेमोक्रेटिक नेताओं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच का मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए डेमोक्रेटिक नेताओं द्वारा फंड न दिए जाने के बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए जाने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को भी राष्ट्रपति ट्रंप के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. ट्रंप ने इस दौरे को रद्द कर दिया है.

Advertisement

यही नहीं, ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की तीन देशों की यात्रा भी आंशिक कामबंदी की वजह से स्थगित कर दी है. इसी सप्ताह पेलोसी ने ट्रंप को सुझाव दिया था कि वह कानून विदों के साथ होने वाले अपने वार्षिक संबोधन को स्थगित करें. हालांकि, अब ट्रंप ने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि आप अपनी तीन देशों की यात्रा स्थगित करें. पेलोसी ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान की यात्रा पर जाने वाली थीं.

व्हाइट हाउस के मुताबिक, 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार का कामकाज ठप होने का हवाला देते हुए प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की अफगानिस्तान और ब्रसेल्स की यात्रा स्थगित कर दी. इस यात्रा में पेलोसी को सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात करनी थी. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप होने के गतिरोध को खत्म करने के लिए बातचीत के वास्ते पेलोसी की जरूरत यहां है.'

Advertisement

ट्रंप ने पेलोसी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि सरकार का कामकाज बंद होने के कारण आपकी ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान की यात्रा टाल दी गई है. जब बंद खत्म हो जाएगा तब हम इस 7 दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम फिर से तैयार करेंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस ‘जन संपर्क कार्यक्रम’ को टालना पूरी तरह उचित है. ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका के 8,00,000 कर्मचारियों को वेतन ना मिलने के मद्देनजर मुझे भरोसा है कि आप इससे सहमत होंगी.’

हालांकि, पेलोसी के प्रवक्ता ड्रयू हैमिल ने कहा इसे सीमा पर दीवार खड़ी करने को लेकर उपजे विवाद का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद अमेरिकी सैनिकों की सराहना करना और उनसे ‘महत्वपूर्ण’ जानकारी हासिल करना था. अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर ट्रंप प्रशासन और संसद के बीच गतिरोध बना हुआ है. दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी ने अमेरिकी संसद में मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. यही कारण है कि ट्रंप डेमोक्रेट्स के खिलाफ नाराज हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘मुझे भी यह लगता है कि इस अवधि के दौरान यह बेहतर होगा कि आप मेरे साथ बातचीत के लिए वॉशिंगटन में रहें और बंद को खत्म करने के लिए मजबूत सीमा सुरक्षा अभियान में शामिल हो. जाहिर है कि अगर आप अपनी यात्रा जारी रखना चाहेंगी तो निश्चित तौर पर यह आपका विशेषाधिकार होगा.’

Advertisement

व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में सरकारी विभागों में आंशिक कामबंदी की वजह से ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के लिए जाने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा रद्द कर दी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि ट्रंप की टीम आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता कर सके और 8,00,000 अमेरिकियों को वेतन नहीं मिल पाने की बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में जाने वाले अपने प्रतिनिधिमंडल का दौरा रद्द कर दिया है.’

अमेरिका में पिछले 27 दिनों से किसी प्रकार का सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहा है, यहां आंशिक कामबंदी के कारण सबकुछ ठप पड़ गया है. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक नेताओं द्वारा मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड को मंजूरी नहीं देने का हवाला दिया और कहा कि इसिलिए उन्होंने अपनी WEF यात्रा भी रद्द कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement