Advertisement

'मैं उनसे बहुत बेहतर दिखता हूं...', डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी रैली में उड़ाया कमला हैरिस के लुक्स का मजाक

डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी और सलाहकारों की चेतावनियों के बावजूद कमला हैरिस के लिए अपनी रैलियों में अलग-अलग उपनामों का उपयोग करते हैं. वह उन्हें 'कम्बला' और 'लाफिन कमला' कहकर संबोधित करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की अपनी रैली में कमला हैरिस के लुक्स का मजाक उड़ाया. (AP Photo) डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की अपनी रैली में कमला हैरिस के लुक्स का मजाक उड़ाया. (AP Photo)
aajtak.in
  • पेंसिल्वेनिया,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को पेंसिल्वेनिया की एक चुनावी रैली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर एक और व्यक्तिगत टिप्पणी की. अमेरिकी न्यूज पोर्टल 'द हिल' की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं कमला से कहीं बेहतर दिखता हूं.' उन्होंने हाल ही में टाइम मैगजीन के उस कवर का हवाला दिया जिसमें हैरिस को दिखाया गया था. ट्रंप ने कहा, 'टाइम को स्केच आर्टिस्ट हायर करना पड़ा, क्योंकि मैगजीन को अपने कवर के लिए कमला हैरिस की तस्वीरें उपयुक्त नहीं लग रही थीं.'

Advertisement

उन्होंने हैरिस की बुद्धिमत्ता पर भी सवाल उठाया और उन्हें 'कट्टरपंथी उदारवादी' बताया. पेंसिल्वेनिया रैली के दौरान ट्रं ने सिर्फ हैरिस पर ही निशाना नहीं साधा, बल्कि अन्य डेमोक्रेटिक नेताओं के खिलाफ भी उन्होंने जुबानी हमले किए. कमला हैरिस के अचानक राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने पर कटाक्ष करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'बाइडेन को क्या हुआ? मैं बाइडेन के खिलाफ रेस में था और अब मैं किसी और के खिलाफ रेस में हूं. मैं किसके खिलाफ लड़ रहा हूं, आखिर ये हैरिस कौन है?'

यह भी पढ़ें: 'पुरुषों को महिलाओं के खेल से दूर रखना चाहिए', ट्रंप ने फिर ओलंपिक जेंडर विवाद को दी हवा

डोनाल्ड ट्रंप अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी पर लगातार व्यक्तिगत हमले करते आ रहे हैं, जैसे यह उनका हक हो. अपनी पार्टी और सलाहकारों की चेतावनियों के बावजूद वह कमला हैरिस के लिए अपनी रैलियों में अलग-अलग उपनामों का उपयोग करते हैं. वह कभी उन्हें 'कम्बला' और 'लाफिन कमला' (कमला हैरिस की हंसी का मजाक उड़ाते हुए) कहकर संबोधित करते हैं. ट्रंप ने कमला के खिलाफ तब से अपनी आक्रामक बयानबाजी और तेज कर दी है जबसे सर्वेक्षणों में पता चला है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार पेंसिल्वेनिया में बढ़त हासिल कर रही हैं- जहां एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैंने नेतन्याहू से गाजा युद्ध खत्म करने को कहा था...', जब इजरायली PM से हुई थी डोनाल्ड ट्रंप की बात

अमेरिकी इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम के तहत राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम परिणाम तय करने में पेंसिल्वेनिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में जाने से पहले कमला हैरिस का पेंसिल्वेनिया जाने का कार्यक्रम है. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसे नेता मुख्य वक्ता होंगे. पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करने के लिए कमला हैरिस गुरुवार शाम को अपना भाषण देंगी. बता दें कि गत 21 जुलाई को जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस उम्मीदवारी की रेस में शामिल हुईं. हाल के सर्वेक्षणों से पता चलता है कि उनके और ट्रंप के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement