Advertisement

आतंकवाद पर PAK की कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं ट्रंप, दो टूक कहा- तय होगी जवाबदेही

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास क्षेत्र के आस-पास की शांति को स्थापित करने का मौका है, अगर पाकिस्तान इस काम में मदद करता है तो उसके लिए भी अच्छा होगा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
मोहित ग्रोवर
  • वाशिंगटन,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान लगातार भारत और अमेरिका के दबाव में है. अमेरिका की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई जा रही है. लेकिन लगता है कि पाकिस्तान पर इसका कोई असर नहीं है और इस बात एहसास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी हो रहा है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप का सीधा निर्देश है कि सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के आधार पर ही पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते तय होंगे.

Advertisement

व्हाइट हाउस के डिप्टी सेकेट्ररी राज शाह ने मीडिया को बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान को उसके एक्शन के आधार पर देखा जा रहा है. हमने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ लगातार एक्शन लेने की बात कही है, लेकिन अब तक जो कार्रवाई हुई है उससे ट्रंप खुश नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास क्षेत्र के आस-पास की शांति को स्थापित करने का मौका है, अगर पाकिस्तान इस काम में मदद करता है तो उसके लिए भी अच्छा होगा. 

भारत और अमेरिका के भारी दबाव में आकर पाकिस्तान ने अपने देश में एक बड़ा अध्यादेश पारित किया था. जिसके तहत हाल ही में पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन के एक अस्तबल (हॉर्स-ब्रीडिंग सेंटर), दर्जनों ट्रकों, एक स्वीमिंग एकेडमी, मार्शल आर्ट्स स्कूलों और इन जगहों पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को अपने नियंत्रण में ले लिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका का पाकिस्तान के प्रति रुख काफी कड़ा हुआ है. पहले ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली लगभग 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद को रोक दिया गया था. इसके बाद भी आतंकी संगठनों को लेकर अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया था. अमेरिका के दबाव में आकर पाकिस्तान ने मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद पर कार्रवाई भी की थी, लेकिन कुछ ही दिनों में सईद जेल के बाहर आ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement