डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर हुआ. राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए. ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'अमेरिका का स्वर्णिम दौर आज से शुरू हो गया है.'
उन्होंने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की और सेना भेजने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हम अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे, जहां से वो आए हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब सिर्फ दो जेंडर होंगे- महिला और पुरुष.
DOGE से हटने के बाद विवेक रामास्वामी ने किया ट्वीट.
ट्रंप ने कहा, '... MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) हमारे देश और दुनिया के इतिहास में सबसे सफल राजनीतिक ऑपरेशन, आंदोलन था. हम अभी रुके नहीं हैं. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.'
ट्रंप द्वारा FBI निदेशक के लिए नामित काश पटेल ने कहा, 'हमारी इमीग्रेशन पॉलिसी दुनिया की सबसे महान पॉलिसी है. अब जब हमारे पास डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस हैं, तो यह फिर से दुनिया की सबसे महान नीति बन जाएगी. लेकिन सपने और उम्मीदें ही काफी नहीं हैं, हमें काम पर लगना होगा.'
भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का हिस्सा नहीं रहेंगे. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की थी और उन्हें अरबपति एलन मस्क के साथ नेतृत्व के लिए चुना था. डोनाल्ड ट्रंप से आयोवा कॉकस हारने के बाद 38 वर्षीय एंटरप्रेन्योर विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने ओहियो के गवर्नर के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
कैपिटल वन एरिना में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा, 'मैं भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह बहुत रोमांचक होने वाला है. जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा, हम एक स्वर्णिम युग में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह शानदार होने वाला है. मुझे सबसे ज्यादा पसंद आने वाले अमेरिकी मूल्यों में से एक है आशावाद. हम भविष्य को अच्छा बनाने जा रहे हैं...'
47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा, 'यह सफर 2015 में शुरू हुआ था, शायद उससे भी 20 साल पहले, जब लोग मुझसे राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कहते थे. एक दिन मैंने बस इसे आजमाने का फैसला किया. 2020 का चुनाव पूरी तरह से धांधली वाला था, लेकिन ठीक है... एकमात्र अच्छी बात यह थी कि वे कितने बुरे थे. वे कितने अक्षम हैं. ऐतिहासिक रूप से यह एक बहुत बड़ी घटना है.'
शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, 'मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. इसे संभव बनाने के लिए आपका धन्यवाद. आपके बिना यह संभव नहीं होता. हम अगले चार साल तक अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.'
ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया की तारीफ करते हुए कहा, 'आप एक शानदार फर्स्ट लेडी रही हैं.'
ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक एक्स हैंडल POTUS अपडेट हो गया है.
ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका ने पनामा नहर के निर्माण में पहले से कहीं अधिक धन खर्च किया और 38 लोगों की जान चली गई. पनामा का हमसे जो वादा किया गया था, उसे तोड़ दिया गया. सबसे बढ़कर, चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है और हमने इसे चीन को नहीं दिया. हमने इसे पनामा को दिया और हम इसे वापस ले रहे हैं.'
ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कल से, मेरे पदभार ग्रहण करने से एक दिन पहले, मिडिल ईस्ट में बंधक अपने परिवारों के पास वापस आना शुरू हो गए. अमेरिका दुनिया में सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान दोबारा प्राप्त करेगा.'
ट्रंप ने कहा, 'हम अपने शहरों में कानून और व्यवस्था वापस लाने जा रहे हैं. आज से, अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति के तहत... केवल दो जेंडर होंगे, पुरुष और महिला. हम एक ऐसा समाज बनाएंगे जो रंगभेद रहित और योग्यता पर आधारित होगा.'
ट्रंप ने कहा, '...हम गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने जा रहे हैं...'
ट्रंप ने कहा, 'हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम खत्म करेंगे और शायद उन युद्धों से भी जिनमें हम कभी शामिल नहीं होंगे.'
ट्रंप ने कहा, 'आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पर साइन करूंगा.'
टंप ने कहा, 'इस हफ्ते मैं उन सभी सर्विस मेम्बर को बहाल करूंगा जिन्हें वैक्सीन अनिवार्यता पर आपत्ति जताने के कारण हमारी सेना से अन्यायपूर्ण तरीके से निष्कासित कर दिया गया था और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा. यह तुरंत खत्म होने जा रहा है. हमारे सशस्त्र बलों को अमेरिका के दुश्मनों को हराने के अपने एकमात्र मिशन पर ध्यान देने के लिए स्वतंत्र किया जाएगा.'
ट्रंप ने कहा, 'आज मार्टिन लूथर किंग डे है और उनके सम्मान में, हम उनके सपने को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे. हम उनके सपने को साकार करेंगे.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम 'पकड़ो और छोड़ो' की नीति को छोड़ देंगे. मैं अपने देश पर विनाशकारी हमले को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर सेना भेजूंगा. आज मैंने जिन आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके तहत हम कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित करेंगे.'
ट्रंप ने कहा, 'अत्यधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई का संकट पैदा हुआ और इसीलिए आज मैं नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की भी घोषणा करता हूं. वी विल ड्रिल.'
लॉस एंजिल्स की आग पर ट्रंप ने कहा, 'हम ऐसा नहीं होने दे सकते. हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है. हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है. यह सब आज से ही बदल जाएगा.'
राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा, 'जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आजादी छीनने और वास्तव में, मेरी जान लेने की कोशिश की है. कुछ महीने पहले, पेंसिल्वेनिया में एक गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई. लेकिन मुझे तब लगा था और अब और भी ज्यादा लगता है कि मेरी जान किसी कारण से बची गई थी. मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था.'