
डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के इतिहास का सबसे बड़ा शपथग्रहण समारोह आज रात 10.30 बजे (भारतीय समय) होने वाला है. यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में होगा.
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी को कवर करने के लिए आज तक के रिपोर्टर्स की स्पेशल टीम ग्राउंड पर तैनात है, जो पल-पल के अपडेट्स लोगों तक पहुंचा रही है. इस टीम में शामिल आज तक के रिपोर्टर रोहित शर्मा भी वॉशिंगटन डीसी से सभी अपडेट दे रहे हैं तो पढ़िए उनकी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
कैपिटल हिल: आम आदमी की एंट्री बैन
वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में सुरक्षा बेहद सख्त है. यहां एक दिन पहले से ही बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. हालांकि, पूरे वॉशिंगटन डीसी में ही पुलिस का कड़ा पहरा है, लेकिन कैपिटल हिल की सिक्योरिटी सबसे ज्यादा कड़ी है. आम दिनों में कोई भी कैपिटल हिल बिल्डिंग देखने जा सकता है, लेकिन अभी ये व्यवस्था बंद कर दी गई है. किसी भी बाहरी शख्स की एंट्री बैन है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी लगातार इलाके की रेकी कर रहे हैं.
कैसे अस्तित्व में आया वाइट हाउस?
1792 में अमेरिकी सरकार ने तय किया कि वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति का एक अधिकारिक आवास होना चाहिए और इसके साथ ही निर्माण भी शुरू हो गया. जॉन एडम्स अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने, जिन्होंने 1800 में वाइट हाउस को अपना निवास और वर्किंग ऑफिस भी बनाया. हालांकि, जब यह बना था तो इसका नाम व्हाइट हाउस नहीं था. आगे वीडियो में देखिए व्हाइट हाउस का पूरा इतिहास...
डोम को बनने में लग गए 63 साल
1801 के बाद से अमेरिका के सभी राष्ट्रपति कैपिटल हिल बिल्डिंग में ही राष्ट्रपति पद की शपथ लेते आए हैं. इस बिल्डिंग के ऊपर बने डोम को बनने में काफी लंबा समय लगा था. एक तरफ जहां 1800 में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति ने वाइट हाउस में शपथ ले ली थी तो वहीं दूसरी तरफ इसके डोम का निर्माण 1868 में पूरा हो सका.
ट्रंप की ताजपोशी पर क्या सोचता है अमेरिका का भारतीय समुदाय? पढ़ें, अंजना ओम कश्यप की रिपोर्ट