Advertisement

ट्रंप 2.0 राज से क्या हैं समर्थकों की उम्मीदें? वॉशिंगटन से अंजना ओम कश्यप की ग्राउंड रिपोर्ट

आज तक की टीम वॉशिंगटन डीसी में ग्राउंड जीरो पर है. अमेरिका ट्रंप की ताजपोशी के लिए तैयार है. हर गुजरते पल के साथ ट्रंप समर्थकों का जोश बढ़ रहा है. खून जमा देने वाली कड़ाके की ठंड के बीच ट्रंप समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. 

अमेरिका में आज तक की टीम ग्राउंड जीरो पर अमेरिका में आज तक की टीम ग्राउंड जीरो पर
अंजना ओम कश्यप
  • वॉशिंगटन,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

अमेरिका इस समय अपने नए राष्ट्रपति की शपथ की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसे लेकर वॉशिंगटन में कड़ी सिक्योरिटी है. थोड़ी देर में ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ लेंगे.

आज तक की टीम वॉशिंगटन डीसी में ग्राउंड जीरो पर है. अमेरिका ट्रंप की ताजपोशी के लिए तैयार है. हर गुजरते पल के साथ ट्रंप समर्थकों का जोश बढ़ रहा है. खून जमा देने वाली कड़ाके की ठंड के बीच ट्रंप समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. 

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि वॉशिंगटन में सड़कों पर ट्रंप के समर्थन में विक्ट्री परेड हो रही है. यहां बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थकों का हुजूम मौजूद है. यह पूछने पर ट्रंप के सत्ता में लौटने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आने वाला है? इस पर एक ट्रंप समर्थक में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था स्थिर होगी. इकोनॉमी सुधरेगी जिसकी वजह से मैं बड़ा घर खरीद सकूंगा. 

बारिश के बीच ट्रंप समर्थकों का जोश High

वॉशिंगटन में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए हैं. बारिश भी हो रही है. बारिश के बीच लोगों का उत्साह बना हुआ है. यहां राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के नारे MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की कैप और अन्य मर्चेंडाइज भी खूब बिक रहे है. यहां हर जगह 45-47 लिखा नजर आ रहा है, जिसका मतलब है कि ट्रंप देश के 45वें राष्ट्रपति भी थे और 47वें राष्ट्रपति भी हैं. 

Advertisement

यहां मौजूद बहुत से लोग ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के नारे से बहुत प्रभावित हैं. अमेरिका को फिर से महान बनाने और अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी की वजह से लोग उन्हें पसंद करते हैं.  

ट्रंप के लिए भावुक हुई महिला

इस दौरान जब एक महिला से पूछा गया कि वह ट्रंप को पसंद क्यों करती हैं? तो इस पर वह महिला भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि ट्रंप ही देश को इस गर्त से बाहर निकालने वाले हैं. वो हमारे लिए सोचते हैं. ट्रंप देश के लिए सोचते हैं. एक महिला ने बताया कि उन्हें ट्रंप की बिजनेस सेंस बहुत अच्छी लगती है. उन्होंने कहा कि ट्रंप को वह करना चाहिए, जो सही है. वह अमेरिका को फिर से महान बनाने वाले हैं.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के भीतर होगा. कड़ाके की ठंड की वजह से अमेरिकी संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह होगा.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल होने जा रही हैं. इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे.

Advertisement

इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शामिल होंगे.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement