Advertisement

Google को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- फेसबुक CEO जुकरबर्ग ने भी मांग ली है माफी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल को लेकर कहा है कि कंपनी शटडाउन के करीब जा रही है. उनका आरोप है कि 13 जुलाई की घटना को लेकर गूगल पर उनकी तस्वीरें और कंटेंट को सेंसर किया जा रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक के सीईओ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उनसे माफी भी मांगी है.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo- Reuters) डोनाल्ड ट्रंप (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल की यह कहते हुए आलोचना की है कि सर्च इंजन पर उन्हें सेंसर किया जा रहा है. उनका कहना है कि सर्च इंजन पर उनसे संबंधित खबरें और उनकी तस्वीरों को सेंसर किए जाने की जानकारी मिली है, जो कि काफी गैरजिम्मेदाराना है. इसी तरह के अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि फेसबुक के सीईओ ने अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी भी मांगी है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप का कहना है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उनसे यह भी कहा है कि वह 'डेमोक्रोट को समर्थन नहीं देंगे.'

यह भी पढ़ें: 'वह पहले भारतीय थीं अब अचानक से अश्वेत हो गईं...', कमला हैरिस पर ट्रंप की नस्लीय टिप्पणी

गूगल पर डोनाल्ड ट्रंप का आरोप

फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "गूगल बहुत खराब है. वे काफी गैरजिम्मेदार हैं. मुझे लगता है कि गूगल शटडाउन के करीब जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. गूगल को सावधान रहना होगा." उन्होंने आरोप लगाया कि 13 जुलाई को उनपर हुए जानलेवा हमले की गूगल पर तस्वीर या और कुछ ढूंढ पाना मुश्किल था. गूगल ने हालांकि, इन आरोपों का खंडन किया है.

गूगल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ हफ्ते में एक्स पर लोगों ने इस बात की शिकाय की है कि गूगल पर सर्च को 'सेंसर' किया जा रहा है या फिर कुछ टर्म को 'बैन' किया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. दरअसल, जिस बारे में शिकायत की जा रही है वो एक ऑटोकंप्लीट फीचर है, जो कि आपका समय बचाने के लिए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'US को बनाएंगे Crypto कैपिटल'. ट्रंप ने Bitcoin को लेकर किये बड़े चुनावी वादे, जानिए अमेरिका में अभी क्या है कानून

गूगल ने यह स्वीकार किया कि ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की खबरों की ऑटोकंप्लीट फीचर में भविष्यवाणी नहीं की जा रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पॉलिटिकल वाइलेंस से संबंधित सुरक्षा है, और वे सिस्टम उस दिन पुराने हो गए थे. गूगल ने माना कि वो फीचर यूजर को दिखना चाहिए था, लेकिन उस दिन नहीं दिखा. सर्च इंजन ने स्पष्ट किया कि घटना और उससे संबंधित मिली शिकायत के बाद फीचर को दुरुस्त किया जा रहा है.

फेसबुक के सीईओ पर क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक के सीईओ के बारे में कहा, "मार्क जुकरबर्ग ने मुझे कॉल किया. दरअसल, उन्होंने कई बार कॉल किया. पेन्सिल्वेनिया हमले की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि जुकरबर्ग ने उनसे कहा, "(कार्यक्रम) अच्छा था, बहादुरी थी." ट्रंप ने दावा किया कि जुकरबर्ग ने उनसे वादा किया कि वह, "डेमोक्रेट को समर्थन देने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने उस दिन के लिए मेरा सम्मान भी किया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement