Advertisement

'मैंने फायरिंग की आवाज सुनी, गोली कान छेदकर चली गई, बहुत खून बहा...', ट्रंप की जुबानी, हमले की कहानी

Donald Trump Assassination Attempt: यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:15 बजे हुई जब संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं. यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया.

गोलीबारी की घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाते यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट. (Photo: Reuters) गोलीबारी की घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाते यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट. (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पेंसिल्वेनिया के बटलर में शनिवार रात ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन पर गोलीबारी हुई. इस जानलेवा हमले में वह बाल बाल बच गए. एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकल गई. सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया. इस घटना में रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

गोलीबारी की इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रंप भाषण दे रहे हैं, तभी गोलियां चलने लगती हैं. डोनाल्ड ट्रंप अपने दाहिने हाथ से कान को ढकते हैं और डायस के पीछे झुक जाते हैं. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत उनके पास पहुंचते हैं. ट्रंप डायस के पीछे से उठते हैं और रैली में आए लोगों की ओर मुट्ठी भींचकर साहस का संदेश देते हैं. उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून नजर आ रहा है. इस हमले के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रूथ सोशल' पर पहली प्रतिक्रिया दी है. 

यह भी पढ़ें: Trump Rally Shooting: राइफल AR-15 लेकर आया 20 साल का लड़का, 120 मीटर दूर से ट्रंप को मारी गोली, सीक्रेट सर्विस को भनक तक नहीं

आश्चर्य है कि ऐसी घटना हमारे देश में हो रही: ट्रंप

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'मैं पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. सबसे महत्वपूर्ण, मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और बुरी तरह घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह अविश्वसनीय है कि ऐसा कृत्य हमारे देश में भी हो सकता है.' ट्रंप ने कहा कि फिलहाल हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं है.

गोली मेरे दाहिने कान को छेदकर निकल गई: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के बारे में कहा, 'मुझे एक गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, मैंने एक घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली, और तुरंत महसूस हुआ कि गोली मेरी स्कीन को चीरकर चली गई. बहुत खून बह रहा था, तब मुझे लगा यह क्या हो रहा है.' जब गोलीबारी हुई, तो हजारों ट्रंप समर्थक रैली में मौजूद थे. य​ह इवेंट अमेरिकी समाचार चैनलों पर लाइव चल रहा था.

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका में इस तरह की हिंसा...', डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बाइडेन-ओबामा क्या बोले?

यूएस सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मार गिराया

Advertisement

यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:15 बजे हुई जब संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा, 'यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को इस बारे में सूचित कर दिया है.' यह चौंकाने वाली घटना मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत से दो दिन पहले हुई, जहां डोनाल्ड ट्रंप औपचारिक रूप से पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement