Advertisement

'भारत में बिजनेस करना कठिन', मोदी से मस्क की मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात पर ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (मस्क) भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत में व्यापार करना बेहद कठिन है, क्योंकि वहां के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. वे दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाते हैं.' ट्रंप ने संकेत दिया कि एलन मस्क भारत में अपने कारोबारी हितों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से मिले होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को नई टैरिफ नीति की घोषणा की. उन्होंने व्यापार भागीदार देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ट्रंप ने कहा, 'वो हमसे टैक्स और टैरिफ वसूलते हैं, हम भी उन पर समान टैक्स और टैरिफ लगाएंगे.' इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है.

व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कहा, 'परंपरागत रूप से, भारत इस समूह में सबसे ऊपर है. कुछ छोटे देश हैं जो वास्तव में अधिक टैरिफ लगाते हैं लेकिन भारत जबरदस्त टैरिफ वसूलता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: पढ़ेंः मुलाकात से पहले मीडिया के सामने एक-दूसरे को लेकर क्या बोले पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने दिया हार्ले डेविडसन का उदाहरण

ट्रंप ने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा, 'भारत में टैक्स और टैरिफ इतने ज्यादा थे कि हार्ले डेविडसन अपनी मोटरसाइकिलें नहीं बेच पा रही थी. इससे बचने के लिए कंपनी को भारत में फैक्ट्री लगानी पड़ी.' उन्होंने कहा, 'लोग यहां भी ऐसा कर सकते हैं. कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्री लगाकर मेडिकल उपकरण, ऑटोमोबाइल, चिप्स और सेमीकंडक्टर्स जैसे उत्पादों का निर्माण कर सकती हैं.'

यह भी पढ़ें: BRICS को धमकी, भारत पर भी तीखे बोल...जानें टैरिफ बम फोड़ते वक्त ट्रंप ने और क्या-क्या कहा

'भारत में व्यापार करना बेहद कठिन'

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात पर ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (मस्क) भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत में व्यापार करना बेहद कठिन है, क्योंकि वहां के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. वे दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाते हैं.' ट्रंप ने संकेत दिया कि एलन मस्क भारत में अपने कारोबारी हितों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से मिले होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement