Advertisement

एलॉन मस्क से दोस्ती के चक्कर में डूब गई ट्रंप की अपनी कंपनी, 4 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

ट्रंप ने पिछले हफ्ते लगभग एक साल बाद एक्स पर वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने एलॉन मस्क के साथ एक इंटरव्यू भी किया था. ट्विटर से सस्पेंड होने के बाद ट्रंप ने अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था.

एलॉन मस्क से दोस्ती के चक्कर में डूब गई ट्रंप की अपनी कंपनी एलॉन मस्क से दोस्ती के चक्कर में डूब गई ट्रंप की अपनी कंपनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को भारी झटका लगा है. ट्रंप की लंबे समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स'पर वापसी के बाद ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयर में मंगलवार को रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप मीडिया के शेयर 4% से अधिक गिरकर 21.33 डॉलर के निचले स्तर पर आ गए. स्टॉक पिछली बार 1.8% गिरकर 21.84 डॉलर पर था. पिछले 8 दिनों से ट्रंप की कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से बाजार में ट्रंप को मिल रहे झटकों ने अब इस आशंका को भी हवा दी है कि आखिर ट्रंप अगला चुनाव जीतेंगे या नहीं. बता दें कि ट्रंप पर कुछ दिन पहले हुए हमले के बाद ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयर की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया था. लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. इस महीने की शुरुआत में ट्रंप मीडिया (जिसकी मुख्य एसेट ट्रुथ ऐप है) ने 16.4 मिलियन डॉलर का तिमाही घाटा और केवल 837,000 डॉलर का राजस्व दर्ज किया. अब कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 4.3 बिलियन डॉलर है जो इस वर्ष की शुरुआत में 8 बिलियन डॉलर से अधिक थी.

यह भी पढ़ें: 'वह पुतिन के सामने झुक गए हैं...', डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप पर जमकर बरसे राष्ट्रपति बाइडेन

Advertisement

मस्क के साथ इंटरव्यू से पहले एक्स पर एक्टिव हुए ट्रंप

बता दें कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते लगभग एक साल बाद एक्स पर वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने एलॉन मस्क के साथ एक इंटरव्यू भी किया था. ट्विटर से सस्पेंड होने के बाद ट्रंप ने अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था.

इंटरव्यू में क्या बोले थे ट्रंप

इस इंटरव्यू में ट्रंप ने बाइडेन, कमला हैरिस से लेकर दुनियाभर में कई मोर्चों पर लड़े जा रहे युद्धों को लेकर बेबाकी से जवाब दिया था. इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि यह भयावह अनुभव था. मुझे तुरंत पता चल गया था कि मुझ पर हमला हुआ है, गोली चली है. इस हमले के बाद मेरा भगवान पर भरोसा और बढ़ा है.मैं अधिक आस्तिक हो गया हूं. ट्रंप ने इस इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन का तख्तापलट हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement