Advertisement

ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में की कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ

उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के अचानक बदले बोल से दुनिया हैरान है. इससे पहले ट्रंप ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर उत्तर कोरिया को खुलेआम धमकी दी थी.

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राम कृष्ण
  • वॉशिंगटन,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

अमेरिका और उत्तर कोरिया में गहराए तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ की है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, 'उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने बेहद समझदारीपूर्वक और बहुत अच्छा निर्णय लिया. इससे इतर फैसले विनाशकारी और अस्वीकार्य होते.' हालांकि ट्रंप के इस ट्वीट को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग उन की तारीफ की है या फिर धमकी दी है?

Advertisement

Kim Jong Un of North Korea made a very wise and well reasoned decision. The alternative would have been both catastrophic and unacceptable!

 ट्रंप ने ऐसे समय में उत्तर कोरियाई तानाशाह की तारीफ की है, जब दोनों देशोें के बीच जंग जैसा माहौल बना हुआ है. उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के अचानक बदले बोल से दुनिया हैरान है. इससे पहले ट्रंप ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर उत्तर कोरिया को खुलेआम धमकी दी थी. ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका या उसके किसी सहयोगी देश पर हमला करने के बारे में सोचा भी तो उसके साथ ऐसा होगा जो उसने ‘कभी सोचा भी नहीं’होगा.

इसको अमेरिका की आखिरी धमकी मानी जा रही थी. यहां तक कहा जा रहा था कि अमेरिका जल्द ही उत्तर कोरिया पर हमला कर देगा. दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध की आशंका को लेकर दुनिया खौफजदा थी, लेकिन ट्रंप के अचानक बदले बोल से दोनों देशों के बीच फिर से तनाव कम होने के आसार बढ़ गए हैं. वहीं, उत्तर कोरिया भी अमेरिका पर जवाबी हमला करने की धमकी देता आ रहा है.

Advertisement

उत्तर कोरिया ने गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर जल्द ही हमले की धमकी दी है. उत्तर कोरिया अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को दरकिनार कर लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण भी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement