Advertisement

ट्रंप ने FBI चीफ को हटाया, हिलेरी ईमेल मामले की दोबारा करा रहे थे जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को उनके पद से हटा दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से इस बात की पुष्टि की जा चुकी है. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि जेम्स कोमी को को अटॉर्नी जनरल जेफ़ सेशन्स की सिफारिश के बाद हटाया गया है. आपको बता दें कि जेम्स कोमी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के चुनाव प्रचार का रूस के साथ संबंध होने वाले की मामले की जांच कर रहे थे.

जेम्स कोमी जेम्स कोमी
मोहित ग्रोवर
  • वॉशिंगटन,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को उनके पद से हटा दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से इस बात की पुष्टि की जा चुकी है. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि जेम्स कोमी को को अटॉर्नी जनरल जेफ़ सेशन्स की सिफारिश के बाद हटाया गया है. आपको बता दें कि जेम्स कोमी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के चुनाव प्रचार का रूस के साथ संबंध होने वाले की मामले की जांच कर रहे थे.

Advertisement

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेम्स कोमी को बताया कि उन्हें उनके पद से हटाया जा रहा है, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक पत्र लिखकर जेम्स कोमी से कहा है कि वो प्रभावी तरीके से एफ़बीआई की अगुवाई नहीं कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ट्रंप का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब ये भी खबर सामने आई है कि पिछले हफ्ते जेम्स कोमी ने अमेरीकी कांग्रेस को हिलेरी क्लिंटन के ईमेल्स के बारे में गलत जानकारी दी थी.

आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहते हुए निजी सर्वर से ईमेल भेजने के मामले में नए ईमेल्स मिलने की जानकारी देकर जेम्स कोमी ने दोबारा जांच शुरू की थी. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए हिलेरी क्लिंटन जेम्स कोमी को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement