Advertisement

फिर टारगेट पर ट्रंप? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने गोली मारी, AK-47 लिया शख्स अरेस्ट

यह कन्वेंशन मिल्वॉकी में फिजर्व फोरम के पास हो रहा है. सोमवार को जब एक संदिग्ध इस कन्वेंशन में शामिल होने जा रहा था तभी कैपिटल पुलिस के अधिकारियों और होमलैंड सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया.

मिल्वॉकी में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के पास शूटआउट मिल्वॉकी में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के पास शूटआउट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद से उनकी सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच मिल्वॉकी में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन स्थल के पास से एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स मास्क पहने हुआ था और इसके पास AK-47 राइफल थी.

मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का आयोजन हो रहा है. इसी कन्वेंशन में ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुना गया था. लेकिन अब इसी कन्वेंशन स्थल के पास से 21 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

यह कन्वेंशन मिल्वॉकी में फिजर्व फोरम के पास हो रहा है. सोमवार को जब एक संदिग्ध इस कन्वेंशन में शामिल होने जा रहा था तभी कैपिटल पुलिस के अधिकारियों और होमलैंड सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की पोशाक देखकर सिक्योरिटी को उस पर शक हुआ. उसने स्की मास्क पहना हुआ था और साथ में एक बैग था. बैग की जांच करने पर उसके बैग से एके-47 राइफल और गोलियां मिली. 

एक संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली

मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के पास ही पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया है. दरअसल कन्वेंशन स्थल के आसपास गश्ती करते हुए पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया, जिसके हाथ में चाकू था. पुलिस ने उससे चाकू फेंकने को कहा लेकिन बात को अनसुना करने के बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना का बॉडीकैम वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में दो चाकू हैं और वह पुलिस की चेतावनी के बावजूद वहां मौजूद एक अन्य शख्स पर हमला करने की नीयत से आगे बढ़ता है लेकिन इस बीच पुलिस उसे कई गोली मार देती है.

ट्रंप पर कैसे हुआ था हमला?

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं. एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली. ट्रंप के कान से खून छलछला उठा, तभी सिक्योरिटी गार्ड्स आए और उन्होंने ट्रंप को चारों तरफ से घेरकर घटनास्थल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं सीक्रेट सर्विस के ने हमलावर को मौके पर मार गिराया. 

ट्रंप के बाल-बाल बचने के बाद कहा जा रहा है कि टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल न करने का फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. दरअसल, ट्रंप अपनी रैली के दौरान टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज पहली बार उन्होंने कहा कि वह इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मैं आज टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल नहीं करूंगा और आपसे सीधा संवाद करूंगा. तभी फायरिंग हुई और गोली उनके कान को छूकर निकल गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement