Advertisement

ट्रंप पर आरोप- रूसी विदेश मंत्री को दी अहम खुफिया जानकारी

अखबार ने मौजूदा और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि इससे दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की खुफिया जानकारी को जुटाने के अमेरिकी स्रोत को खतरा पैदा हो गया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राम कृष्ण
  • वॉशिंगटन,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पीछा छूटता नहीं दिख रहा है. अब उन पर रूस को अहम खुफिया जानकारी देने का आरोप लगा है. अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूसी राजदूत से मुलाकात के दौरान उनसे बेहद खुफिया जानकारी साझा की.

Advertisement

अखबार ने मौजूदा और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि इससे दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की खुफिया जानकारी को जुटाने के अमेरिकी स्रोत को खतरा पैदा हो गया है. हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस रिपोर्ट को फौरन खारिज करते हुए कहा कि रूस के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई, जिससे कोई खतरा हो.

वॉशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि यह जानकारी कूटभाषा में थी. कूट शब्द या संकेत शब्द में दी गई जानकारी एक ऐसी शब्दावली है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अहम खुफिया स्तरों पर करती हैं. वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा कि हमने अपने सहयोगियों के साथ जो जानकारी साझा की है, ट्रंप ने रूसी राजदूत को उससे भी ज्यादा जानकारी दी है.

Advertisement

उधर, अमेरिकी अधिकारी इससे हुए नुकसान की भरपाई में जुट गए हैं. अखबार ने बताया कि यह संवेदनशील सूचना एक सहयोगी ने अमेरिका को दी थी और उस सहयोगी ने यह सूचना रूस के साथ साझा करने से मना किया था. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने इन आरोपों का खंडन किया है. ट्रंप पर यह आरोप उस समय लगे हैं, जब वह रूस के साथ संबंधों को लेकर कानूनी और राजनीतिक दबाव झेल रहे हैं. ट्रंप ने रूसी विदेश मंत्री के अमेरिका दौरे से महज एक दिन पहले मामले की जांच कर रहे FBI प्रमुख को जेम्स कोमी को बर्खास्त कर दिया था, जिसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement