Advertisement

'मंगल ग्रह पर जाएंगे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री', पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद ऐलान किया कि अमेरिका जल्द ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका का दमखम देखने को मिलेगा. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप. डोनाल्ड ट्रंप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद ऐलान किया कि अमेरिका जल्द ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका का दमखम देखने को मिलेगा. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम खत्म करेंगे और शायद उन युद्धों से भी जिनमें हम कभी शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

इस दौरान ट्रंप ने कहा, 'आज मार्टिन लूथर किंग डे है और उनके सम्मान में, हम उनके सपने को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे. हम उनके सपने को साकार करेंगे.'

राष्ट्रपति ट्रंप ने की ये बड़ी घोषणाएं

1. अमेरिका की दक्षिणा सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए तैनात होगी सेना
 2. रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी को लागू करने का ऐलान 
3. पकड़ो और छोड़ो (Catch and Release) प्रथा का अंत 
4. क्रिमिनल कार्टेल्स घोषित होंगे विदेशी आतंकी संगठन 
5. अमेरिका में विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू किया
6. नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा 
7. फ्री स्पीच के लिए अमेरिका में सेंसरशिप पर रोक
 8. अमेरिका में थर्ड जेंडर समाप्त, सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर होंगे.

ट्रंप ने घोषित की 'नेशनल एनर्जी इमरजेंसी'

Advertisement

ट्रंप ने कहा, 'अत्यधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई का संकट पैदा हुआ और इसीलिए आज मैं नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की भी घोषणा करता हूं.'  ट्रंप ने कहा, 'हम 'पकड़ो और छोड़ो' की नीति को छोड़ देंगे. मैं अपने देश पर विनाशकारी हमले को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर सेना भेजूंगा. आज मैंने जिन आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके तहत हम कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित करेंगे.'

यह भी पढ़ें: Trump Oath Ceremony: 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ, समारोह में पहुंचे ये सितारे

131 साल बाद हुआ ऐसा 

अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के 4 साल बाद वापसी करना पाना लगभाग असंभव माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस नामुमकिन लक्ष्य को मुमकिन बनाकर इतिहास रच दिया है. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ ग्रहण कर पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ग्रोवर क्लीवलैंड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से 4 साल बाहर होने के बाद जोरदार वापसी का 131 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था. ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और 1893-1897 तक अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे. उनके बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement