Advertisement

'हमें वोट दिया तो डिपोर्टेशन अभियान चलाएंगे...', अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का नया पैंतरा

चुनाव से पहले कई मौकों पर ट्रंप ने अपनी अप्रवासी विरोधी नीतियों का जिक्र किया है. शनिवार को ISIS से संदिग्ध संबंधों वाले आठ लोगों की हाल ही में हुई गिरफ्तारी का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हमारा देश कभी भी इस तरह के खतरे में नहीं रहा, जैसा कि अभी है.'

डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters) डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं. उन्होंने वादा किया है कि अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं तो अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान (deportation operation) चलाया जाएगा.

मिशिगन में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने समर्थकों से नवंबर के चुनाव में ऐसे राष्ट्रपति के लिए वोट करने का आह्वान किया जो 'कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों' को देश से बाहर निकाल दे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'नवंबर में हर वोटर के लिए विकल्प स्पष्ट है. आपके पास ऐसा राष्ट्रपति हो सकता है जो हजारों कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को हमारे देश में आने दे, या आप ऐसा राष्ट्रपति चुन सकते हैं जो कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को हमारे देश से बाहर निकाल दे.'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'मेरे नए प्रशासन के पहले दिन हम अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान शुरू करेंगे. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. यह सस्टेनेबल नहीं है.'

ट्रंप समर्थक बाइडेन पर हमलावर
डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रिपब्लिकन खेमा 'प्रवासी हमला' (migrant invasion) को उजागर करने की कोशिश कर रहा है. ट्रंप और उनके समर्थक चुनाव से पहले यह कहानी गढ़ रहे हैं कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रवासियों के लिए अमेरिका आना आसान बना दिया है. वे अक्सर प्रवासियों की ओर से किए गए अपराधों को "बाइडेन प्रवासी अपराध" कहते हैं.

Advertisement

चुनाव से पहले कई मौकों पर ट्रंप ने अपनी अप्रवासी विरोधी नीतियों का जिक्र किया है. शनिवार को ISIS से संदिग्ध संबंधों वाले आठ लोगों की हाल ही में हुई गिरफ्तारी का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हमारा देश कभी भी इस तरह के खतरे में नहीं रहा, जैसा कि अभी है.' उन्होंने दावा किया कि हजारों आतंकवादी अमेरिका में घुस रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारा देश कई, कई सालों तक इसकी भारी कीमत चुकाने जा रहा है.'

अप्रैल में उन्होंने अमेरिका में अप्रवासियों को 'जानवर' बताया था और अपने पिछले आरोप को दोहराया कि वे 'हमारे देश के खून में जहर घोल रहे हैं.' हालांकि, ट्रंप की इस टिप्पणी की तीखी आलोचना हुई थी.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 
अमेरिकी कंस्टीट्यूशन के मुताबिक, कैंडिडेट को 35 साल या इससे ज्यादा का होना चाहिए, और नेचुरल बॉर्न नागरिक होना चाहिए जो वहां कम से कम 14 सालों से रह रहा हो. कुछ अमेरिकी राज्यों में अपराधियों को स्थानीय चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता, लेकिन फेडरल ऑफिस के लिए ऐसा नहीं है.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में हश मनी (Hush Money) मामले में दोषी करार दिए गए हैं. इस मामले में 12 सदस्यीय ज्यूरी ने उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया है. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया गया है. ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप थे. उन्हें इन सभी आरोपों में दोषी पाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement