Advertisement

'मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई... चुना गया तो नहीं होगा तीसरा विश्व युद्ध', हमले के बाद पहली रैली में बोले ट्रंप

ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की और उन्हें 'स्मार्ट और टफ' नेता बताया. उन्होंने शी के साथ 'बहुत अच्छे' संबंध होने का दावा किया और उन्हें एक 'प्रतिभाशाली' व्यक्ति बताया 'जो 1.4 अरब लोगों को कठोरता से नियंत्रित करते हैं'.

हमले के बाद ट्रंप की पहली रैली (फोटो: AP) हमले के बाद ट्रंप की पहली रैली (फोटो: AP)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते जानलेवा हमला हुआ था. हमले में घायल हुए ट्रंप लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. हमले के बाद अपनी पहली कैंपेन रैली में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 'लोकतंत्र के लिए गोली खाई है'.

ट्रंप ने अमेरिकी राज्य मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स में कहा, 'वे कहते रहते हैं, "वह लोकतंत्र के लिए खतरा है' पिछले हफ्ते मैंने लोकतंत्र के लिए ही गोली खाई." ट्रंप को पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान कान में गोली लगी थी जिसके बाद वह कान पर बैंडेज पहने नजर आ रहे हैं. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे.

Advertisement

'उम्मीद करता हूं कि दोबारा वो न देखना पड़े'

ट्रंप ने कहा, 'यह ठीक एक हफ्ते पहले की बात है. मैं अभी यहां सिर्फ ईश्वर की कृपा से आपके सामने खड़ा हूं.' हमले का जिक्र करते हुए उन्होंन कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे दोबारा उससे नहीं गुजरना पड़ेगा. वह बहुत भयानक था.'

रैली में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला बोला और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 'कमजोर बूढ़ा व्यक्ति' कहकर मजाक उड़ाया. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर मची उथल-पुथल का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि उनका उम्मीदवार कौन है और न ही हमें पता है.'

पुतिन और जिनपिंग की तारीफ

ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की और उन्हें 'स्मार्ट और टफ' नेता बताया. उन्होंने शी के साथ 'बहुत अच्छे' संबंध होने का दावा किया और उन्हें एक 'प्रतिभाशाली' व्यक्ति बताया 'जो 1.4 अरब लोगों को कठोरता से नियंत्रित करते हैं'.

Advertisement

ट्रंप ने दोबारा चुने जाने पर 'तीसरे विश्व युद्ध' से बचने और रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने का वादा किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'आप विश्व युद्ध के बेहद करीब हैं.' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी लीडरशिप में अंतरराष्ट्रीय संकट खड़े नहीं होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement