Advertisement

न्यूयॉर्क हमलावर को मौत की सजा सुनाई जाए: डोनाल्ड ट्रंप

न्यूयार्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गई थी और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे
  • वॉशिंगटन,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की जान लेने वाले उज्बेक प्रवासी सैफुल्लो सेईपोव के लिए मृत्युदंड की मांग की.

बता दें कि न्यूयॉर्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था, जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गई थी और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

आतंकी ने की कमरे में ISIS का झंडा लगाने की मांग

ट्रंप ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क हमले का आतंकवादी खुश था, क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है. उसने आठ लोगों को मार डाला और 12 अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया. ट्रंप ने फेसबुक पर लिखा था कि न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था. उसने अस्पताल में अपने कमरे ISIS का झंडा लगाने की मांग की है. उन्होंने लोगों के हताहत होने पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा था कि यह दूसरा हमला है जिसे रुग्ण मानसिकता वाले व्यक्ति ने अंजाम दिया है.

ट्रंप ने कहा कि जिस ‘डायवर्सिटी वीजा लॉटरी प्रोग्राम’ के माध्यम से आतंकवादी हमारे देश में आते हैं उसे बंद करना चाहिए. मैं गुण-दोष आधारित व्यवस्था चाहता हूं.’ सेईपोव पर अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवाद के आरोप लगाए. अभियोजकों के अनुसार, उसने अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाने के लिए हमला करने का फैसला किया था.

Advertisement

पुलिस कर रही जांच

एफबीआई और न्यूयार्क पुलिस मिलकर इस आतंकवादी हमले की जांच कर रही है. यह 9/11 के न्यूयार्क हमले के बाद दूसरा इतना बड़ा घातक हमला है. आतंकवादी हमले के कुछ घंटे बाद ट्रंप ने गृह विभाग को ‘कड़ी जांच’ करने को कहा था. उन्होंने संदिग्ध को क्यूबा के गुआंतनामो बे हिरासत केंद्र में भेजे जाने के विचार का भी समर्थन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement